Close

करीना के दूसरे बेटे के जन्म के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए फनी मीम्स, बड़े भाई तैमूर अली खान को लेकर यूजर्स ने कही ये बात (Funny Memes Goes Viral on Social Media After Birth of Kareena’s Second Son, Know What User Said About Taimur Ali Khan)

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने आज सुबह अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. करीना के दूसरे बेटे के जन्म के साथ ही पटौदी खानदान को एक और चिराग मिल गया है. करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनी हैं, जबकि सैफ अली खान चौथी बार पिता बने हैं और नन्हे नवाब यानी तैमूर अली खान अब बड़े भैया बन गए हैं. इस बीच तैमूर अली खान अपनी मॉम और छोटे भाई से मिलने के लिए मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे. अस्पताल जाते हुए नन्हे तैमूर की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेज़ी से वायरल हो रहे हैं. तैमूर और पापा सैफ अली खान के अलावा करिश्मा कपूर, रणधीर कपूर भी अस्पताल में करीना से मिलने के लिए पहुंचे.

Kareena and Taimur Ali Khan

मॉम और छोटे भाई से मिलने अस्पताल जाते नन्हे तैमूर का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें उन्हें गाड़ी में बैठे हुए देखा जा सकता है. गाड़ी में तैमूर अपने चेहरे पर मास्क लगाए हुए पापा सैफ की गोद में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. बेशक, करीना के दूसरे बेटे के जन्म से जहां परिवार में खुशी का मौहाल है तो वहीं उनके फैन्स भी इस गुड न्यूज़ को पाकर बेहद खुश हैं. पापा सैफ के साथ अस्पताल जाते नन्हे तैमूर की तस्वीरों और वीडियो को वायरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

उधर, करीना के दूसरे बेटे के जन्म के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़े भाई तैमूर अली खान को लेकर फनी मीम्स की बाढ़ सी आ गई है और फैन्स फनी मीम्स के ज़रिए छोटे भाई के आ जाने से तैमूर अली खान की पॉपुलैरिटी को खतरा बता रहे हैं. चलिए एक नज़र डालते हैं करीना के दूसरे बेटे के जन्म के बाद तैमूर को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फनी मीम्स पर…

एक यूजर ने जो फनी मीम शेयर किया है, उसमें तैमूर और सैफ की तस्वीर है. तैमूर की तस्वीर के साथ लिखा है- 'पापा मेरे मीडिया अटेंशन का क्या?' वहीं सैफ की तस्वीर साथ लिखा है- 'आ गए प्रतिद्वंद्वी तुम्हारी गद्दी के.'

https://twitter.com/Stephan53457462/status/1363367092142006274?s=20

एक यूजर ने लिखा है- 'तैमूर अभी अपनी लोकप्रियता को लेकर…'

https://twitter.com/doctor_chandler/status/1363360219632340997?s=20

करीना के दूसरे बेटे के जन्म के बाद एक यूजर ने जो मीम शेयर किया है, उसमें लिखा है- 'बेटा एक ज़माना था जब हम भी सेलेब हुआ करते थे.'

https://twitter.com/ariful_96/status/1363368481626808325?s=20

छोटे भाई के आ जाने से तैमूर की पॉपुलैरिटी को खतरा बताते हुए एक यूजर ने मज़ेदार तस्वीर शेयर की है, जिसमें तैमूर का चेहरा लगा है और उसके साथ लिखा है- 'करियर बर्बाद.'

https://twitter.com/scam92harshad/status/1363357507243020289?s=20

वहीं फैन्स तैमूर के छोटे भाई के नाम को लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाने लगे हैं. कई फैन्स का कहना है कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपने बेटे का नाम औरंगजेब रखेंगे. इतना ही नहीं फैन्स के इन कयासों के बीच ट्विटर पर औरंगजेब भी ट्रेड करने लगा है. यह भी पढ़ें: #Congratulations गुड न्यूज़ तैमूर को भाई मिल गया.. करीना ने बेटे को जन्म दिया.. (Congratulation-Kareena And Saif Blessed With A Baby Boy..)

https://twitter.com/Shivholicabhi/status/1363434383416455175?s=20
https://twitter.com/auraagekya/status/1363404248369618947?s=20
https://twitter.com/rishabh_memes/status/1363377810606235651?s=20

आपको बता दें कि करीना कपूर की डिलीवरी की गुड न्यूज़ उनकी फैमिली वालों ने सोशल मीडिया के ज़रिए फैन्स के साथ शेयर की है. सैफ की बहन सबा अली खान और करीना की कज़िन रिद्धिमा ने करीना के बेटे की जन्म की जानकारी देते हुए उन्हें ढेर सारी बधाई दी है. नन्हे नवाब के जन्म के बाद दोनों परिवारों में खुशी का माहौल है.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/