Close

फ्यूज़न फ्लेवर: चीज़ एंड कॉर्न टिक्की (Fusion Flavour: Cheese And Corn Tikki)

पार्टी हो या फेस्टिवल टाइम, चलिए आज कुछ फ्यूज़न रेसिपी बनाते हैं, जो खाने में टेस्टी लेकिन बनाने में भी आसान हो-

सामग्री:

  • 1 उबला हुआ आलू
  • 2 कटी हुई हरी मिर्च
  • 1 टेबलस्पून उबले हुए कॉर्न
  • नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
  • 1 टेबलस्पून मैदा (पानी में घोला हुआ)
  • 2 ब्रेड का चूरा
  • 2 ब्रेड (पानी में डिप करके निकाली हुई)
  • तलने के लिए तेल
  • थोड़े-से चीज़ क्यूब्स (छोटे टुकड़ों में कटे हुए)
  • थोड़ा-सा चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)

विधि:

  • दोनों चीज़, मैदे का घोल, ब्रेड का चूरा और तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करें.
  • थोड़ा-सा मिक्सचर लेकर हथेली पर फैलाएं.
  • बीच में 1 चीज़ क्यूब और कद्दूकस किया हुआ चीज़ रखकर टिक्की बनाएं.
  • टिक्की को मैदे के घोल में डुबोकर ब्रेड के चूरे में लपेट लें और तल लें.
  • टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.

Share this article