आज ब्रेकफास्ट में कुछ ऐसा बनाने की सोच रहे हैं, जो क्विक हो और हेल्दी भी, तो मिक्स वेज वर्मिसेली उपमा बना सकते हैं, इसे बनाने की विधि है-
सामग्री:
- 1 कप भुनी हुई सेमिया
- 1 टेबलस्पून तेल
- नमक स्वादानुसार
- 1/4 कप भुनी हुई मूंगफली
- 1-1 टीस्पून उड़द दाल, राई और चना दाल
- चुटकीभर हींग
- आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
- थोड़े-से करीपत्ते
- 2 कटी हुई हरी मिर्च
- आधी कटी हुई गाजर
- आधा कप हरी मटर
- नमक स्वादानुसार
- 2 टेबलस्पून ताज़ा नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
- 1-1 टेबलस्पून कटा हुआ हरा धनिया और घी/बटर
- नींबू का रस स्वादानुसार
विधि:
- पैन में आवश्यकतानुसार पानी, तेल, नमक और सेमिया डालकर नरम होने तक उबाल लें.
- पानी निथारकर अलग कर लें.
- पैन में घी गरम करके राई, चना दाल, मूंगफली, उड़द दाल, करीपत्ते और हरीमिर्च डालकर भून लें.
- गाजर और मटर डालकर तेज़ आंच पर नरम होने तक भून लें.
- हल्दी पाउडर, नमक और सेमिया डालकर भून लें.
- आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर सेमिया को 2 मिनट तक पकाएं.
- नारियल, नींबू का रस और हरा धनिया बुरक कर सर्व करें.
Link Copied