कुछ दिन पहले गदर-2 एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक लगातार ट्वीट करते हुए फिल्म प्रोडूयसर अनिल शर्मा पर फिल्म के सेट पर होने वाले मिसमैनेजमेंट और टीम मेंबर्स के बकाया राशि न मिलने का आरोप लगाया था. लेकिन अब प्रोडूयसर ने अमीषा पटेल के इन आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने इस बात का दावा किया है कि फिल्म गदर-2 के सेट पर कुछ भी सही तरीके से व्यवस्थित नहीं था और इस सब के लिए एक्ट्रेस ने अनिल शर्मा प्रोडक्शन को दोषी ठहराया है. हिस्टोरिकल लव स्टोरी 'गदर-एक प्रेम कथा' बनाने वाले अनिल शर्मा जो कि फिल्म को डायरेक्ट और प्रोडूयस कर रहे हैं, ने फिल्म में लीडरोल निभाने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल द्वारा उन पर और उनकी प्रोडक्शन टीम के खिलाफ लगाए गए आरोपों का खंडन किया है.
कुछ दिन पहले अमीषा पटेल ने इस बात का दावा किया था कि चंडीगढ़ में लगाए गए गदर-2 के सेट पर बहुत ही मिसमैनेजमेंट था.और इन सब चीज़ों के लिए एक्ट्रेस ने अनिल शर्मा प्रोडक्शन हाउस- अनिल शर्मा प्रोडक्शन को दोषी बताया है. एक्ट्रेस ने ये भी दावा किया है कि सेट पर मौजूद मेकअप आर्टिस्ट और कॉस्टयूम डिज़ाइनर को उनके प्रोडक्शन हाउस की तरफ से उनका मेहनताना और बकाया राशि भी नहीं दी गई है.
एक्ट्रेस के इन ट्वीट के बारे में फिल्म प्रोडूयसर अनिल शर्मा ने दैनिक भास्कर को बताया- मेरे बात इस बात को कोई क्लू नहीं है कि एक्ट्रेस ये सब क्यों कह रही है. इन सब बातों की एवज में मैं कहना चाहता हूं एक्ट्रेस द्वारा लगाए गए ये सभी आरोप निराधार हैं. इनमें कुछ भी सच्चाई नहीं है. इसी के साथ मैं अमीषा पटेल को भी थैंक्स देना चाहता हूं कि उन्होंने मेरे प्रोडक्शन हाउस को पॉपुलर बना दिया. इससे बड़ी बात हमारे लिए क्या हो सकती है? हमारे नए प्रोडक्शन हाउस को इतना पॉपुलर बनाने के लिए मैं उन्हें दिल से धन्यवाद देता हूं.