Close

गोद भराई की अनसीन फोटोज में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आई गौहर खान, फेस पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो (Gauahar Khan Flaunts Her Baby Bump And Pregnancy Glow In Unseen Pictures From Her Godh Bharai)

गौहर खान एक प्यारे से बेबी बॉय की मम्मी बन चुकी हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी गोद भराई की कुछ अनसीन और फ्रेश फोटोज शेयर की हैं. ये अनसीन फोटो तब की हैं जब वे सात महीने की प्रेग्नेंट थी. इन तस्वीरों में गौहर खान बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आ रही हैं. फ्लोरल ज्वेलरी से सजी हुई एक्ट्रेस के फेस प्रेग्नेंसी ग्लो साफ झलक रहा है.

टैलेंटेड एक्ट्रेस और शानदार डांसर गौहर खान इन दिनों अपनी लाइफ में बहुत बढ़ी शानदार रोल प्ले कर रही हैं. जी हां एक्ट्रेस आजकल मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. अक्सर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने बेटे की झलकियां शेयर कर अपने फैंस को अपडेट करते रहते हैं. हाल ही में न्यू मॉम गौहर ने अपनी गोदभराई की रस्म के लुक की कुछ झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

अपने इंस्टा हैंडल पर गोदभराई की शेयर की गई अनसीन फोटोज़ में गौहर खान व्हाइट गाउन में अपना फुल-ग्रो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आ रही हैं. गॉड भराई की रस्म में गौहर ने कस्टमाइज्ड फ्लोरल ज्वेलरी पहनी हुई है. इस कस्टमाइज्ड फ्लोरल ज्वेलरी में चोकर, नेकलेस, कमरबंद, बाजूबंद, झुमके और मांग टीका है.

इन अनसीन तस्वीरों को शेयर करते हुए गौहर ने कैप्शन लिखा, ''इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मैं दो खूबसूरत आत्माओं को थैंक यू कहना चाहती हूं, जिन्होंने मेरी प्रेग्नेंसी को इतना खास बनाया. ये कस्टम फ्लोरल ज्वेलरी खासतौर से मेरी गोदभराई के लिए बनाई गई हैं, जिसे सेलिब्रेट करने के लिए वे पुणे से मेरे साथ आईं. मैं इन्हें कभी नहीं भूलूंगी. आपके प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद @ushkakadeofficial @komal_rohan_deshmukh #7 महीने की गर्भवती होने का थ्रोबैक.''

जानकारी के लिए बता दें कि गौहर खान और ज़ैद दरबार के बेटे ज़ेहान दो महीने के हो गए हैं. कपल ने इसकी झलक सोशल मीडिया पर भी दिखाई थी. गौहर ने अपने हैंडल एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि न्यू मॉम बनने की दो महीने की जर्नी के बारे में सोच कर बेहद खुश महसूस कर रही हैं.

Share this article