Close

जल्द पैरेंट्स बनने वाले दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की लेटेस्ट फोटो पर गौहर खान ने किया ऐसे रिएक्ट, बोली- दीपिका को खूबसूरत बेटी होगी, मुझे ऐसी फीलिंग हो रही है! (Gauahar Khan Reacts To  Parents-To-Be Dipika Kakar And Shoaib’s New Photo, Says Dipika Kakar Will Have A Beautiful Daughter, i Have A Feeling)

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. अक्सर कपल अपनी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है. हाल ही में कपल ने अपनी लेटेस्ट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस लेटेस्ट फोटो में दीपिका के प्रेग्नेंसी ग्लो को देखकर गौहर खान ऐसा प्रिडिक्ट कर रही हैं कि उन्हें ऐसी फीलिंग हो रही है कि दीपिका का प्यारी-सी बेटी होगी.

हाल ही में दीपिका ने इंटरनेट पर अपनी नई तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में दीपिका स्पोर्टिंग और ब्रीज़ी टी शर्ट और डेनिम जीन्स पहने हुए बहुत प्यारी लग रही है. इस फोटो में उनके साथ उनके शौहर शोएब इब्राहिम भी है. शेयर की गई तस्वीर में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए देखकर लग रहा है, जैसे ये एक्ट्रेस का ट्रिमस्टर चल रहा है. इस खूबसूरत फोटो को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा-You by my side ❤️...makes My world SMILE @shoaib2087 ❤️"

सोशल मीडिया पर दीपिका आउट शोएब की जबरदस्त फैन-फॉलोविंग है. जैसे ही दीपिका ने इस तस्वीर को शेयर किया, उनके फैंस इस पर कमेंट और लाइक्स करना शुरू कर दिया, दीपिका के कलीग्स में से एक गौहर खान ने उनकी इस फोटो पर कमेंट किया है. गौहर खान ने कमेंट करते हुए लिखा- उन्हें ऐसी फीलिंग हो रही है. जैसे दीपिका का प्यारी-सी बेबी गर्ल होगी।बता दें कि एक्ट्रेस गौहर खान ने पिछले महीने ही बेबी बॉय को जन्म दिया है.

गौहर के इस कमेंट पर एक फैन ने लिखा- माशा अल्लाह ❤️❤️ मुझे लगता है बेबी बॉय होगा मैंने उनके लिए बेटे का गेस  किया था. खैर लिंग कोई भी अल्लाह आपको सेहतमंद बच्चा का आशीर्वाद दें.

Share this article