- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
See Photos: मालदीव्स से शौहर जैद...
Home » See Photos: मालदीव्स से शौह...
See Photos: मालदीव्स से शौहर जैद दरबार संग गौहर खान ने शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें, रेड कलर की ड्रेस में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं गौहर (Gauahar Khan Shares Stunning PICS From Maldives With Zaid Darbar)

गौहर खान और उनके शौहर ज़ैद दरबार छुट्टियां बिताने के लिए मालदीव्स रवाना हो चुके हैं. जैसे ही सेलेब्रटी कपल खूबसूरत आइलैंड मालदीव्स पहुंचा, तब से गौहर खान और ज़ैद दरबार अपने ट्रिप को यादगार बनाने के लिए खूबसूरत तस्वीरें क्लिक कर रहे हैं और अपने फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. आइए देखते हैं, सेलेब्रेटी कपल के मालदीव्स वेकेशन की खूबसूरत तस्वीर.
मॉडल-एक्टर गौहर खान भी उन लेटेस्ट सेलेब्रिटी की लिस्ट में शुमार हो गई है, जो वेकेशन बिताने के लिए मालदीव जा रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के बाद जब से मालदीव्स खुला है, तब से आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, सुरभि चंदना, हंसिका मोटवानी, अनीता हसनंदानी, सिंगर-होस्ट आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल सहित अनेक बॉलीवुड सेलेब्रटी छुट्टियां बिताने के लिए मालदीव्स पहुंच गए है और यहां की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
जैसे ही गौहर खान अपने शौहर ज़ैद के साथ इस खूबसूरत जगह पर पहुंची, कपल ने उसी वक्त मालदीव्स से अपनी फर्स्ट फोटो शेयर की. कपल अपने प्राइवेट जेट से अपने रिसॉर्ट में जाने का इंतजार कर रहे थे.
इन तस्वीरों में रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस में गौहर खान बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. यहां की तस्वीरें शेयर करते हुए गौहर खान ने कैप्शन लिखा, “पहुंच गए हैं! अल्हम्दुलिल्लाह। # मालदीव्स एक ऐसी जगह है, जहां मैं हमेशा से जाना चाहती थी, वो भी तब जब कि मैं मैरिड हूं.”
दूसरी तरफ जैद दरबार ने इस ट्रिप के लिए पिंक कलर की स्वेटशर्ट को चुना.
कूल पोज़ देते हुए और डांस करते हुए जैद ने कैप्शन लिखा, “मालदीव्स में हमारा स्वागत है, स्टाइल में. हे.. हे.. हे..! @furaverimaldives मेरे बेबी के बर्थडे ट्रिप के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है.” जैद ने एयरक्राफ्ट पर जाने के दौरान कपल पॉउटिंग वाली तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
बता दें कि गौहर खान और जैद दरबार पिछले साल जुलाई में लॉक डाउन के दौरान ग्रॉसरी शॉप में मिले थे.
दोनों ने आपस में कुछ इंस्टाग्राम मैसेज भेजे और फिर एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया.
दोस्ती प्यार में बदलने पर कपल पिछले साल ही दिसंबर में निकाह कर लिया, जिसकी तस्वीरें काफी समय तक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं.
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम