शाहरुख और अबराम के साथ जन्मदिन मना रही हैं गौरी ख़ान (Gauri Khan celebrates birthday with husband Shah Rukh Khan and son AbRam)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
आज किंग ख़ान की पत्नी गौरी ख़ान (Gauri Khan) का 48वां जन्मदिन (Birthday) है. शाहरुख ख़ान ने अपनी पत्नी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी, अबराम के साथ सेल्फी वाली पिक्चर पोस्ट की. गौरी ख़ान ने ट्विटर पर पिक्चर शेयर करते हुए लिखा, अपने आधे बेटर हाफ के साथ. दूसरे हाफ्स स्कूल में हैं.
फोटो ने गौरी ख़ान के चेहरे की चमक देखी जा सकती है. हालांकि अबराम थोड़े उदास दिख रहे हैं. फोटो को देखकर लग रहा है कि अबराम को सुबह उठना पसंद नहीं है, जबकि शाहरुख हमेशा की तरह स्टाइलिश नज़र आ रहे हैं.
आपको बता दें कि गौरी जो कि पेशे से इंटीरियर डिज़ाइनर हैं, उन्हें रविवार को बिजनेस के क्षेत्र में 50 सबसे प्रभावशाली महिलाओं में शामिल किया गया. इंटीरियर डिज़ाइनर के साथ-साथ गौरी रेड चिलीज़ इंटरटेंमेंट नामक प्रोडक्शन हाउस की को-फाउंडर भी हैं. उन्हें मैं हूं ना, ओंम शांति ओम, माय नेम इज़ ख़ान, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू इयर, दिलवाले और रेस जैसी बहुत-सी हिट फिल्में प्रोड्यूस की हैं.
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड का काला सचः तनुश्री के बाद अब कंगना ने लगाया ये आरोप (Bollywood Secrets Revealed, After Tanushree Kangna And Pooja Bhatt Open Up)