भज्जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए गीता ने लिखा, हैप्पी बर्थडे पतिदेव लव यू. साथ ही उन्हें बेस्ट लाइफ पार्टनर (Best Life Partner) और सोलमेट भी कहा.
https://www.instagram.com/p/BWED58tBbtQ/?taken-by=geetabasra&hl=en
इस रोमांटिक जोड़ी के इस स्पेशल बर्थडे पोस्ट को सोशल मीडिया पर लोगों ने ख़ूब पसंद किया. साथ ही गीता ने एक और फोटो भी शेयर की, जिसमें लिखा है- किंग्स आर बॉर्न ऑन थर्ड जुलाई. यानी कह सकते हैं कि भज्जी के इस बर्थडे को स्पेशल बनाने में गीता ने कोई कसर नहीं छोड़ी है.
आपको बता दें कि 2015 में यह जोड़ा विवाह बंधन में बंधा था.
मेरी सहेली टीम की ओर से भी हरभजन सिंह को जन्मदिन की बधाई.
Link Copied
