मुंबई में बड़े ही स्टाइलिश अंदाज़ में रोहित धवन निर्देशित फिल्म ढिशूम का फर्स्ट लुक लॉन्च किया गया. इस मौक़े पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही. जैकलिन फर्नांडिस का आउटफिट था काफ़ी हटके और सिज़लिंग आउटफिट में जैक काफ़ी कंफर्टेबल नज़र आ रही थीं. मस्कूलर जॉन अब्राहम और वरुण धवन भी इस इंवेट पर मौजूद थे. फिल्म में दोनों ने एक्शन का दम दिखाया है, लेकिन लॉन्च पर जैकलिन दिखा रही थीं मसल्स का दम, देखिए कैसे जैकलिन के इन मस्कूलर पोज़ेज को देखकर ख़ुश हो रहे थे जॉन और वरुण.ढिशूम के ज़रिए चार सालों बाद पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं अक्षय खन्ना, जो इस फिल्म में निगेटिव रोल में हैं.
चलिए ढिशूम का ट्रेलर तो अपने टाइटल की ही तरह काफ़ी दमदार नज़र आ रहा है, देखते हैं इसकी अगली झलक कितनी दमदार होगी.