Close

नानी के घर से वापसी पर मम्मी भारती सिंह के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए नन्हे लक्ष्य, पैपराज़ी ने कहा- गोला हम तुम्हारे मामा हैं, लक्ष्य ने भी मुस्कुराते हुए दिए जमकर पोज़… (Gola Aka Lakshya Poses Fiercely To Paparazzi Maamaas As He Spotted At Mumbai Airport With Mom Bharti Singh)

भारती सिंह और हर्ष के गोल-मटोल गोला अब सबके दुलारे हो गए हैं. हाल ही में गोला को मम्मी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. गोला और भारती को देख पैपराज़ी उन्हें कैमरे में क़ैद करने के लिए दौड़े… इस बीच पैप यही कहते दिखे गोला-गोला… मामा… मामा… हम मामा है तुम्हारे… तभी एक कैमरामैन ने कहा लक्ष्य इधर देखो, तो भारती बोली- पहली बार किसी ने सही नाम लिया है.

इसके बाद भारती गोला को पोज़ देने के लिए कह ही रही थीं कि लक्ष्य खुद ही मुस्कुरा उठे और फ़ोटोग्राफ़र्स की ओर देख-देख कर पोज़ देने लगे. भारती ने कहा कि बोलो हम नानी के घर गए थे, मच्छर लड़ गए इतने सारे, इससे पहले वो मच्छर हमको उठाकर यहां ले आते, हम खुद ही आ गए फ़्लाइट से.

यहां देखें वीडितो https://www.instagram.com/reel/CjZ18pcD49O/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

फैंस को ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है और ख़ासतौर से वो भारती की तारीफ़ कर रहे हैं कि वो ज़मीन से उठीं, आसमान तक पहनचीं लेकिन ज़रा भी घमंड नहीं, आज भी वो ज़मीन से जुड़ी हुई हैं और यही एक असली स्टार की निशानी होती है. एक फ़ैन ने लिखा कि भारती का दिल बेहद खूबसूरत है… इसके अलावा वो गोला की क्यूटनेस पर भी बहुत फ़िदा हैं… और भारती को भी वो परफेक्ट मॉम बता रहे हैं.

यूज़र्स ये भी कह रहे हैं कि यही तो हमारे इंडिया की खूबसूरती है, रिश्ते अपने आप ही बन जाते हैं… मामा मामा… अन्य ने लिखा सब बच्चों के साथ ऐसा ही होता है, नानी के घर के मच्छर भी प्यार करते हैं.

इस मौक़े पर मॉम और बेटे वाइट में ट्विनिंग करते दिखे. दोनों ने वाइट टी शर्ट और ब्लू जींस पहनी हुई थी.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/