Close

Good News: जल्द ही ऑनलाइन निकाल सकेंगे आप PF (Good News: Now you can withdraw online PF)

Online PF Withdrawal नया साल आपके लिए कई ख़ुशियां लेकर आया. उनमें से एक है. पी.एफ को ऑनलाइन विदड्रॉ करना. जी हां, अब अगर आप किसी कंपनी से रिज़ाइन करते हैं, तो बार-बार ऑफिस और ऑफिस के एचआर के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं, क्योंकि सरकार आपके लिए नई स्कीम लाई है. इससे आपका समय भी बचेगा. इसके लिए सभी ई.पी.एफ.ओ. ऑफिसेस को सॉफ्टवेयर से जोडऩेे का काम चल रहा है. मार्च के अंत तक यह काम पूरा हो जाएगा. उम्मीद है कि अप्रैल से मैंबर्स को ऑनलाइन पी. एफ. विद्ड्रॉल फैसिलिटी उपलब्ध हो जाएगी. मेंबर अप्रैल से अपना प्रॉविडेंट फंड (पी.एफ.) ऑनलाइन निकाल सकेंगे. इसके लिए उनको पी. एफ. विदड्रॉल फॉर्म भरकर अपनी कम्पनी या संस्थान में जमा कराने की ज़रूरत नहीं होगी. इससे ई.पी.एफ.ओ. के लगभग 17 करोड़ मेंबर्स को फ़ायदा होगा. ई.पी.एफ.ओ. के सैंट्रल पी.एफ . कमिश्नर डॉ. वी.पी. जॉय ने बताया कि वह मेंबर्स को ऑनलाइन पी.एफ. विद्ड्रॉल फैसिलिटी देने के लिए काम कर रहे हैं. इसके लिए सभी ई.पी.एफ.ओ. कार्यालयों को सॉफ्टवेयर से जोडऩे का काम चल रहा है. मार्च के अंत तक यह काम पूरा हो जाएगा. तो अब अगर आपको ये डर सता रहा है कि पीएफ फॉर्म भरने के लिए आपको अपनी उसी कंपनी में वापस आना होगा और आपके पास इसके लिए टाइम नहीं है, तो अब परेशानी को चेहरे से हटाइए और ख़ुश हो जाइए. वैसे एक बात तो तय है कि डिजिटल बनेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया सच में काम कर रहा है. बिना किसी परेशानी के घर बैठे कंप्यूटर पर ऊंगली घुमाइए और काम हो गया.

श्वेता सिंह

अधिक फाइनेंस आर्टिकल के लिए यहां क्लिक करें: FINANCE ARTICLES 

Share this article