Close

फारुख शेख के 70वें जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी ख़ास बातें (Google Doodle Remember Bollywood Actor Farooq Sheikh)

आज (25 मार्च 2018) फारुख शेख का 70 वां जन्मदिन है और ख़ास बात ये कि फारुख शेख के 70वें जन्मदिन पर गूगल ने उन्हें डूडल बनाकर श्रद्धांजलि दी है. अगर आज फारुख शेख जिंदा होते तो अपना 70वां जन्मदिन मना रहे होते. फारुख शेख उन कलाकारों में से हैं, जो पर्दे पर अभिनय नहीं करते, बल्कि उसे जीते हैं. आज फारुख शेख ज़िंदा होते, तो उनके चाहने वालों को उनकी अदाकारी के कई और रंग देखने को मिलते. आइए, फारुख शेख की ज़िंदगी से जुड़ी कुछ ख़ास बातें जानते हैं: Google Doodle, Bollywood Actor Farooq Sheikh * गुजरात के अमरोली में 25 मार्च, 1948 को एक जमींदार परिवार में जन्मे फारुख शेख पांच भाई बहनों में सबसे बड़े थे. * फारुख शेख ने वकालत का पेशा छोड़ एक्टिंग को बतौर करियर चुना. * फारुख शेख ने अपनी पहली फिल्म ‘गर्म हवा (1973)’ में मुफ्त में काम करने के लिए हामी भरी और इस फिल्म के लिए उन्हें 750 रु. मिले, वो भी पांच साल बाद. * फारुख शेख ने चश्मे बद्दूर, उमराव जान, साथ-साथ, नूरी, शतरंज के खिलाड़ी, माया मेम साब, कथा, बाजार, रंग बिरंगी जैसी कई फिल्मों में यादगार अभिनय किया है. * 90 के दशक से फारुख शेख ने फि‍ल्मों में काम करना कम कर दिया और टीवी की ओर रुख कर लिया था. * फारुख बॉलीवुड और टीवी के ऐसे कलाकार हैं, जो कभी विवादों में नहीं फंसे. * फारुख शेख ने अभिनय के हर मंच और छोटे-बड़े हर किरदार को हमेशा पूरी ईमानदारी से निभाया.
यह भी पढ़ें: Wedding Bells: जीनिवा में होगी सोनम और आनंद की शादी? पिता अनिल कपूर पर्सनली फ़ोन करके कर रहे हैं लोगों को इन्वाइट
* पुरुष प्रधान फिल्मों के दौर में भी फारुख ने रेखा पर केंद्रित 'उमराव जान' में एक छोटा-सा किरदार बिना किसी हिचकिचाहट के निभाया और फिल्म में अपनी अदाकारी की अमिट छाप छोड़ी. * फारुख शेख चुनिंदा रोल करते थे इसलिए अपने चार दशक के फ़िल्मी करियर में उन्होंने सिर्फ 40 फिल्मों में ही काम किया. * टेलीविज़न पर फारुख शेख ने चमत्कार, जी मंत्रीजी, जीना इसी का नाम है, श्रीकांत जैसे यादगार शोज़ में काम किया. * 27 दिसंबर, 2013 को फारूक शेख का दुबई में निधन हो गया. फारूक अपने परिवार के साथ दुबई में छुट्टियां मना रहे थे, उसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया.
यह भी पढ़ें: शाहरुख़ ख़ान के कहने पर वज़न घटाया: अरु के. वर्मा

Share this article