गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda's Wife Sunita Ahuja) जब भी बात करती हैं तो हर सवाल का बड़ी बेबाकी से देती हैं. इस बात का सबूत है हाल ही में दिया सुनीता आहूजा का इंटरव्यू. जिसमें सुनीता ने अपनी लाइफ से जुडी कई बातों के चौंकाने वाले खुलासे किए.

हाल ही में कर्ली टेल्स को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक दशक के पॉपुलर बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हैरान कर देने वाली बातों पर से पर्दा उठाया. दिलचस्प और चौंकाने वाली बातचीत में सुनीता ने शराब के लिए अपना प्यार, अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का खुलासा किया.

सुनीता ने कहा- घर में उनका फेवरेट प्लेस है उनका बार काउंटर. जहां पर बैठ कर वह अपनी फेवरेट ड्रिंक का लुत्फ लेती हैं. उनके पति गोविंदा अक्सर अपने दोस्तों और लोगों से कहते हैं कि उनके घर में भी एक धरमजी हैं.

असल में सुनीता को ड्रिंक बहुत अधिक पसंद है. सुनीता का ड्रिंक्स के प्रति प्यार देखकर गोविंदा ये सब बातें बोलते हैं. जब वे बहुत ज्यादा खुश होती हैं तो अपनी खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए उन्हें शराब पीना पसंद है. जब उनके बच्चों का जन्मदिन होता है या फिर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच देखते समय. सुनीता ने ये भी बताया कि वे रोजाना शराब नहीं पीती हैं, केवल संडे को. क्योंकि यह उनका चीट डे होता है.

बातचीत के दौरान सुनीता की जिस बात ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा वो है उनके जन्मदिन मनाने के तरीके ने. सुनीता आहूजा ने बताया- वह पिछले 12 सालों से वह अकेले ही अपना जन्मदिन मना रही हैं. जबकि अधिकतर लोग फ्रेंड्स और फैमिली के साथ पार्टी करना पसंद करते हैं, लेकिन वह अकेले ही अपना जन्म दिन मनाना पसंद करती हैं.

उन्होंने अपने ये सारे साल अपने बच्चों को दे दिए और अब जब वे बड़े हो गए हैं तो वे अपने लिए जीना चाहती हूं. वे अपना दिन मंदिर या गुरुद्वारे में प्रार्थना करके शुरू करती हैं. फिर रात के 8 बजते ही बोतल खोलकर, अकेले केक काटकर शराब पीती हैं और अकेले ही शाम इंजॉय करती हैं.