PICTURE! नील-रुक्मिणी की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स, सलमान-यूलिया की एंट्री हुई साथ, कैटरीना रहीं दूर-दूर (Grand Reception! Neil Nitin Mukesh-Rukimini Sahay’s star studded reception)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी सहाय की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया मुंबई में, जहां पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे. 9 फरवरी को नील और रुक्मिणी उदयपुर में शादी के बंधन में बंधे थे, जिसके बाद अब मुंबई में रखा गया एक ग्रैंड रिसेप्शन.
रिसेप्शन पर सबकी नज़रें जा टीकी सलमान खान पर, क्योंकि यहां सलमान के साथ यूलिया वंतूर भी मौजूद थीं और कैटरीना कैफ़ भी. लेकिन सलमान और कैटरीना एक-दूसरे से दूर ही नज़र आए. सलमान ने नील के गले लगकर बधाई दी. यूलिया वंतूर भी इंडियन आउटफिट में बेहद ख़ूबसूरत लग रही थीं.
गोल्डन साड़ी में रेखा भी पहुंची नील-रुक्मिणी को बधाई देने.