Close

मल्टीटैलेंटेड गुल पनाग, फॉमूर्ला रेस कार चलाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं (Gul Panag Became First Indian Women To Drive Formula Racing Car in Barcelona)

गुल पनाग मल्टीटैलेंटेड गुल पनाग कमर्शियल पायलट का लाइसेंस हासिल करने के बाद अब बन गई हैं कार रेसर. जी हां, वह पहली भारतीय महिला हैं, जिन्होंने फॉर्म्यूला ई रेसिंग कार ड्राइव की है. बार्सिलोना में उन्होंने रेसिंग ट्रैक पर M4Electro Mahindra रेसिंग फॉर्म्यूला ई कार को ड्राइव किया. बाइक और कार चलाने की शौकीन गुल अब रेसिग ट्रैक पर भी उतर आई हैं. उन्होंने ट्रैक पर उतरने से पहले महिंद्रा रेसिंग जॉइन की, जिसकी जानकारी ख़ुद महिंद्रा रेसिंग ने सोशल मीडिया पर दी. गुल को यूरोपियन एफ3 चैंपियन, 2x Macau Grand Prix और F3 Masters के विजेता फेलिक्स रोजेनक्विस्ट ने ड्राइविंग सीखाने में मदद की. गुल ने अपनी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. आप भी देखें गुल की ये पिक्चर्स. गुल पनाग गुल पनाग यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की ऐसी पिक्चर्स जिसे देखते रह जाएंगे आप! गुल पनाग गुल पनाग गुल पनाग  गुल पनाग गुल पनाग https://twitter.com/MahindraRacing/status/857522795621879809

Share this article