टीवी इंडस्ट्री के क्यूट कपल में से एक गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) फिलहाल अपनी लाइफ का बेस्ट फेज़ एन्जॉय कर रहे हैं. शादी के 11 साल बाद पिछले साल कपल दो प्यारी सी बेटियों के पैरेंट्स बने हैं और पैरेंटहुड एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों जीभर अपनी दोनों बेटियों पर प्यार लुटाते हैं, जिसकी झलक दोनों अक्सर ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं. इसके अलावा दोनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट भी फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.
देबिना और गुरमीत अपने बेटियों के सारे संस्कार भी विधिवत करते हैं और सारी परंपराएं निभाते हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही कपल ने बंगाली रीति रिवाज़ के साथ छोटी बेटी दिविशा (Divisha Choudhary) का मुखेभात यानी अन्नप्राशन संस्कार किया था और अब कपल दिविशा का मुंडन कराने बनारस काशी पहुंचा जहां उन्होंने दशाश्वमेध घाट (Dashashwamedh Ghat) पहुंचकर अपनी लाडली का मुंडन (Debina Visits Varanasi For Daughter Divisha's Mundan) कराया, जिसकी कुछ तस्वीरें कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
देबिना बनर्जी और गुरुमीत चौधरी अपनी बेटी लियाना और दिविशा सहित परिवार के सदस्य़ों के वाराणसी पहुंचे हैं. यहाँ कपल अपनी छोटी बेटी के मुंडन के लिए पहुंचा है. देबीना ने एक दिन पहले ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिये फैंस को बता दिया था कि वो मुंडन के लिए काशी जा रहे हैं.
देबिना फिलहाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दिविशा के मुंडन सेरेमनी की तस्वीरों और वीडियो की एक सीरीज शेयर की है, जिसमें वाराणसी के पवित्र घाट पर दिविशा की मुंडन सेरेमनी होती नजर आ रही है. दिविशा का मुंडन दशाश्वमेध घाट पर हुआ.
मुंडन के पहले देबिना और गुरमीत ने नौकाविहार का आनंद भी उठाया. इसके बाद, कपल ने गंगा घाट पर पूजा भी की जो दिविशा के ट्रेडिशनल मुंडन समारोह के दौरान घाट पर की गई थी.
बेटी की मुंडन सेरेमनी के दौरान देबिना और गुरमीत व्हाइट चिकनकारी आउटफिट में नजर आए. वहीं उनकी दिविशा पिंक कलर की ड्रेस में काफी क्यूट लग रही थी. इस दौरान तीनों माथे पर तिलक लगाए भक्ति में डूबे नज़र आए.
वाराणसी के गंगा घाट से तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में देबिना ने लिखा, "भारत के स्प्रिचुअल हार्ट (वाराणसी) में जहां हमने बेबी दिविशा का मुंडन सेरेमनी की (आई मिस्ड पीनू) हर हर महादेव."
इन तस्वीरों में उनकी बड़ी बेटी लियाना कहीं भी नज़र नहीं आ रही हैं. देबिना ने बताया कि लियाना को बुखार आ रहा था. लेकिन अब वो ठीक है. देबिना ने ये भी बताया कि उनका ननिहाल बनारस में ही है और उनकी नानी का घर अब भी बनारस में है.
देबिना बनर्जी और गुरुमीत चौधरी बनारस के मंदिरों में दर्शन कर रहे हैं जिसकी शानदार झलकियां फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. इस दौरान कपल ने बनारस की इडली, लस्सी और पान का लुत्फ़ भी उठाया.
कपल बनारस की गलियों में वहां के रिक्शा में भी घूमता नज़र आया. हालांकि उन्हें सड़क पर देखकर भीड़ ने घेर लिया और सबमें सेल्फी लेने की होड़ सी मच गई. बनारस के लोग 'राम सीता' की एक झलक देखने के लिए बेचैन नज़र आए.