टीवी के राम-सीता गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhari) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) की जोड़ी को ऑनस्क्रीन तो काफी प्यार मिला ही था, इन दोनों की जोड़ी फैंस को ऑफ स्क्रीन भी काफी पसंद आती है. इसी साल कपल के घर नन्हीं परी की किलकारी गूंजी, जिसका नाम उन्होंने लियाना चौधरी (Lianna Choudhary) रखा और दोनों फिलहाल पेरेंटहुड एन्जॉय कर रहे हैं और अपनी लिटिल प्रिंसेस के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
गुरमीत-देबीना की खुशियां फिलहाल सातवें आसमान पर हैं, क्योंकि देबिना दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. ऐसे में गुरमीत अपनी बेटी का खास ख्याल रख रहे हैं और अपना ज़्यादातर समय बेटी के साथ बिता रहे हैं, जिसकी झलक वो सोशल मीडिया पर भी शेयर करते रहते हैं. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेटी को खाना खिलाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. गुरमीत का बेटी के साथ ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनका ये वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
कुछ दिनों पहले ही गुरमीत ने बेटी को दूध पिलाते हुए तस्वीर शेयर की थी और अब लियाना के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में गुरमीत लियाना को खाना खिलाते नज़र आ रहे हैं और उनकी लिटिल प्रिंसेस भी बड़े की प्यार से पापा के हाथों से अपना फर्स्ट मील खाती दिख रही हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लियाना की तरफ से लिखा गया है- जब मेरे पापा मुझे मेरा पहला खाना खिला रहे हैं. निश्चित रूप से कैप्चर करना जरूरी. बाप बेटी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गुरमीत जिस तरह से बेटी का ख्याल रख रहे हैं, उनका ये अंदाज़ फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फैंस इस वीडियो पर प्यार की बौछार कर रहे हैं.
बता दें कि गुरमीत और देबीना दोनों ही अक्सर अपनी बेटी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते नजर आते हैं और उनकी बेटी भी क्यूटनेस के मामले में सबको मात देती नज़र आती हैं, यही वजह है कि उनकी फोटोज़ और वीडियोज पोस्ट करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं.