Close

Fresh: दिल को छू लेगी हाफ़ गर्लफ्रेंड की पहली झलक (Half Girlfriend Trailer Out)

half-girlfreind-759 (1) चेतन भगत की नॉवेल पर बनी फिल्म हाफ़ ग्रलफ्रेंड का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. अर्जुन और श्रद्धा कपूर की जोड़ी बेहद ही अच्छी लग रही है. फिल्म की टैग लाइन है दोस्त से ज़्यादा, गर्लफ्रेंड से कम... ये बात ट्रेलर में नज़र भी आ रही है. अर्जुन एक हिंदी मीडियम से पढ़े लड़के हैं और श्रद्धा हाई प्रोफ्राइल वाली लड़की हैं, फिर भी वो दोस्त हैं. दोनों के बीच इनके रिश्ते में आए उतार-चढ़ाव, दोस्ती और प्यार के बीच की कंफ्यूज़न सब कुछ इस ट्रेलर में नज़र आ रहा है. आप भी देखें दिल को छू लेने वाला ये ट्रेलर. https://www.youtube.com/watch?v=KmlBnmyelHI

Share this article