24 नवंबर को सलीम खान का 86वां जन्मदिन था और इस ख़ास मौक़े पर सलीम खान का पूरा परिवार एक साथ नज़र आया. सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कम्प्लीट फ़ैमिली पिक्चर शेयर की है, जिसे फैंस काफ़ी पसंद कर रहे हैं. सलमान ने ये तस्वीर देर रात तक़रीबन एक बजे के करील शेयर की थी और इसीलिए ये अब वायरल हो रही है.
सलमान ने कैप्शन में लिखा है- हैप्पी बर्थडे डैड. इस तस्वीर में सलमान खान तो हैं ही, सबका ध्यान सलमान की गोद में नज़र आ रही उनकी क्यूट भांजी भी खींच रही हैं. सलमान उनके साथ खेलते दिख रहे हैं. सलमान के अलावा पिक्चर में सोहैल, अरबाज़, अर्पिता, अलवीरा और हेलन व पहली पत्नी भी दिख रही हैं. सलीम खान के हाथ में एक ग्लास है और टेबल पर केक नज़र आ रहा है.
सलीम खान का परिवार यूं भी अपनी फ़ैमिली बॉन्डिंग के लिए जाना जाता है तो भला इस ख़ास मौक़े पर पूरा परिवार साथ कैसे न होता. हां, अर्पिता के पति आयुष इसमें नज़र नहीं आ रहे, बाक़ी सलीम के तमाम नाती-पोते व बेटे-बेटियां साथ दिख रहे हैं.
Photo Courtesy: Instagram