Close

24 की हुईं आलिया भट्ट, छोटे से करियर में दिखाया एक्टिंग का दम, देखें वीडियो (Happy Birthday Alia Bhatt)

आलिया भट्ट क्यूट आलिया भट्ट हो गई हैं 24 साल की. आलिया को इंडस्ट्री में आए हुए 6 साल ही हुए हैं, लेकिन अपनी एक्टिंग से आलिया ने साबित कर दिया की वो केवल क्यूट ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. आलिया ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा, तब उनका मुकाबला करीना कपूर, कैटरीना कैफ़ जैसी ऐक्ट्रेस से था. आलिया ने अच्छी फिल्में चुनी और ख़ुद को साबित भी किया. ऐक्ट्रेस के तौर पर आलिया की पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर थी, लेकिन फिल्म संघर्ष से ही उन्होंने फिल्मों में कदम रखा दिया था. इस फिल्म में आलिया ने प्रीति ज़िंटा के बचपन का किरदार निभाया था. आइए, देखते हैं उनकी उन फिल्मों की झलक, जिसमें आलिया की एक्टिंग की ख़ूब तारीफ़ हुई. फिल्म- ़हाइवे https://www.youtube.com/watch?v=mIiGry20tiI फिल्म- उड़ता पंजाब https://www.youtube.com/watch?v=EZh7my_RASk फिल्म- डियर ज़िंदगी https://www.youtube.com/watch?v=VwlZigLQIqU फिल्म- 2 स्टेट्स https://www.youtube.com/watch?v=aD-Z41s7bAU फिल्म- कपूर एंड सन्स https://www.youtube.com/watch?v=IjwKOc4J2Ho

Share this article