Close

लाफ्टर क्वीन भारती सिंह हुईं 36 साल की, उनके मंगेतर ने कुछ इस अंदाज़ में किया विश (Happy Birthday Bharti Singh)

aa-Cover-lomnffvij16nkbs8ees88c79m5-20170220231317.Medi (1) (1) कॉमेडियन के तौर पर अपनी दमदार पहचान बनाने वाली भारती सिंह हो गईं हैं 36 साल की.  3 जुलाई 1980 को अमृतसर में जन्मी भारती ने अमृतसर के सरकारी स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की. उन्हें पहली बार रिएलिटी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के सीजन 4 में देखा गया. टैलेंट भारती ने अपनी कॉमेडी से सबका दिल जीत लिया. भारती घर-घर में लल्ली के नाम से जानी जाने लगीं. भारती की केवल आवाज़ से ही लोग हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाते हैं. जन्मदिन के मौके पर भारती सिंह के मंगेतर हर्ष लिंबचिया ने उन्हें फ़िल्मी अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. हर्ष ने इंस्ट्राग्राम पर भारती की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें अमिताभ बच्चन ने भारती का हाथ पकड़ा रखा है. हर्ष ने इस पिक्चर पर लिखा है, "इस लेजेंड के बाद मैं ही हाथ थामूंगा मोहतरमा." https://www.instagram.com/p/BWD-PZABHOv/?taken-by=haarshlimbachiyaa30 भारती कई रिएलिटी शोज़ कर चुकी हैं, जिसमें डांस रिएलिटी शोज़ भी शामिल हैं. हाल ही में भारती ने कपिल शर्मा का शो भी ज्वाइन कर लिया है, जिसकी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर भी की है. https://www.instagram.com/p/BV75vKylXco/?taken-by=bharti.laughterqueen मेरी सहेली की ओर से भारती को ए वेरी हैप्पी बर्थ डे.

Share this article