- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
बर्थडे स्पेशल- बॉलीवुड के हैंडसम...
Home » बर्थडे स्पेशल- बॉलीवुड के ह...
बर्थडे स्पेशल- बॉलीवुड के हैंडसम हीरो ऋतिक रोशन को मिले थे 30 हजार मैरिज प्रपोजल (Happy Birthday bollywood greek god Hrithik roshan)

परफेक्ट बॉडी, कमाल का डांसिग टैलेंट और अपनी आकर्षक आंखों से लाखों हसिनाओं का दिल चुराने वाले बॉलीवुड के हैंडमस हीरो ऋतिक रोशन 43 साल के हो गए हैं. आइए, उनके जन्मदिन के मौ़के पर हम आपको बताते हैं उनकी ज़िंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
* ऋतिक रोशन का असली नाम ऋतिक राकेश नागरथ है.
* ऋतिक रोशन के घर का नाम डुग्गू है, जबकि इनके पिता राकेश रोशन के घर का नाम गुड्डू है.
* फिल्म आशा, भगवान दादा, आपके दीवाने में ऋतिक ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया.
* आज भले ही उन पर लाखों लड़कियां मरती हैं, लेकिन बचपन में ऋतिक अभिनेत्री मधुबाला और परवीन बॉबी के दीवाने थे.
* ऋतिक अभिनता धर्मेंद्र के भी बहुत बड़े फैन हैं. बचपन में अपने वॉर्डरोब में उन्होंने धर्मेन्द्र का पोस्टर लगा रखा था. इतना ही नहीं ब्रेन सर्जरी के बाद सबसे पहले उन्होंने धर्मेन्द्र से ही फोन पर बात की थी.
* बतौर हीरो पहली फिल्म कहो न प्यार है की सफलता ने उन्हें रातों रात सुपरस्टार बना दिया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि राकेश रोशन यह फिल्म शाहरुख़ ख़ान के साथ बनाना चाहते थे, मगर शाहरुख़ को स्टोरी पसंद नहीं आई.
* ऋतिक लड़कियों के बीच कितने पॉप्युलर हैं इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है, एक बार वैलेंटाइन के मौ़के पर उन्हें 30 हज़ार शादी के प्रपोज़ल मिले थे.
* अपनी बॉडी को हमेशा फिट रखने वाले ऋतिक रुपए-पैसों के हिसाब-किताब के मामले में काफ़ीअनाड़ी हैं. उनके फायनांस से जुड़े मामले माता-पिता ही देखते हैं.
* बॉलीवुड के इस सुपरस्टार को बचपन में हकलाने की समस्या थी, मगर वो इस समस्या से हारे नहीं, बल्कि संघर्ष करते रहे और बॉलीवुड के पहले सुपरहीरो (कृश) बने.
* फिट बॉडी के लिए मशहूर ऋतिक बहुत हेल्थ कॉन्शियस हैं. थोड़ी भी हेल्थ प्रॉब्लम होने पर वो टेंशन में आ जाते हैं.
* ऋतिक की लाइफ से कई कॉन्ट्रोवर्सी भी जुड़ी रहीं. पिछले साल कंगना से लड़ाई को लेकर वो सुर्ख़ियों में रहे.
* पत्नी सुजैन ख़ान से तलाक़ का कारण अभिनेत्री बारबरा मोरी से उनकी बढ़ती नज़दीकियों को माना गया.
* ऋतिक रोशन की सलमान ख़ान से बिल्कुल नहीं पटती है. दरअसल, ऋतिक की फिल्म गुजारिश की रिलीज के बाद सलमान ने कहा था कि ये फिल्म तो कोई कुत्ता भी नहीं देखेगा. बस सलमान के इस बयान के बाद दोनों के रिश्ते में इतनी तल्खी आ गई कि दोनों एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते.
* ऋतिक चेन स्मोकर रह चुके हैं. ‘हाऊ टू स्टॉप स्मोकिंग’ नामक बुक पढ़ने के बाद उन्होंने सिगरेट की लत छोड़ दी.
* ऋतिक को फोटोग्राफी बहुत पसंद है. पर्सनल स्क्रैपबुक में वे रोजाना खींचे फोटो लगाते रहते हैं.
* वह कई साल से मेकअप करते समय एक ही आईने का इस्तेमाल करते हैं. उनका मेकअप मैन आईने को हमेशा साथ रखता है.
मेरी सहेली (Meir Saheli) की ओर से ऋतिक को जन्मदिन की शुभकामनाएं.
– कंचन सिंह