Close

बर्थडे स्पेशल: इमरान हाशमी हुए 38 के, देखें उनके टॉप 10 गाने (Happy Birthday Emraan Hashmi)

इमरान हाशमी बॉलीवुड के सीरियल किसर कहे जाने वाले इमरान हाशमी हो गए हैं 38 साल के. 24 मार्च 1979 को जन्मे इमरान हाशमी के करियर की शुरूआत यूं तो फुटपाथ फिल्म से हुई थी, लेकिन भट्ट कैंप की फिल्म मर्डर से उन्हें ब़ॉलीवुड में पहचान मिली. इमरान भट्ट फैमिली से ही हैं और मर्डर फिल्म की कामयाबी के बाद वो भट्ट प्रोडक्शन के फेवरेट भी बन गए. लगभग 35 फिल्मों में काम कर चुके इमरान ने यूं तो कई तरह के किरदार निभाए हैं, लेकिन वो कभी सीरियल किसर वाली इमेज से बाहर नहीं आ पाए. इमरान की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन इमरान ने उन परेशानियों का सामना डट कर किया है. शायद यही वजह है कि कम फिल्में करने के बावजूद भी इमरान दर्शकों के फेवरेट ऐक्टर बने हुए हैं. मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से इमरान हाशमी को ए वेरी हैप्पी बर्थ डे. आइए, उनके जन्मदिन के मौक़े पर देखते हैं, उनके टॉप 10 गाने. फिल्म- अज़हर https://www.youtube.com/watch?v=EpEraRui1pc फिल्म- वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई https://www.youtube.com/watch?v=D8XFTglfSMg फिल्म- द डर्टी पिक्चर https://youtu.be/6b50_M2Tttc फिल्म- गैंगस्टर https://www.youtube.com/watch?v=2bVo3ID_UpU फिल्म- ज़हर https://www.youtube.com/watch?v=2HvVjmskszg फिल्म- राज़- द मिस्ट्री कंटीन्यूस https://www.youtube.com/watch?v=e1edxTqJnKk फिल्म- जन्नत 2 https://www.youtube.com/watch?v=yBa3FVQKAvY फिल्म- मर्डर https://www.youtube.com/watch?v=IT0VwtpRZlA फिल्म- आवारापन https://www.youtube.com/watch?v=b6bYJG5y-HY फिल्म- आशिक बनाया आपने https://www.youtube.com/watch?v=jx0qbW_YTCs  

Share this article