Close

बर्थडे स्पेशल: फराह ने ख़ुद सीखा डांस और बन गईं बॉलीवुड की टॉप की कोरियोग्राफर (Top 5 Songs: Happy Birthday Farah Khan)

farah khan बॉलीवुड की टॉप की डांस कोरियोग्राफर फराह खान हो गई हैं 52 साल की. ख़ास बात ये है कि आज ही फराह के कज़िन फरहान अख्तर का भी बर्थडे है. 9 जनवरी 1965 को मुंबई में जन्मी बिंदास नेचर वाली फराह के लिए बॉलीवुड की राह आसान नहीं थी. आज वो बॉलीवुड की टॉप की कोरियोग्राफर हैं, पर उन्होंने डांस की कोई ट्रेनिंग नहीं ली है. फराह माइकल जैक्सन से काफ़ी इंस्पायर्ड थीं, उन्होंने ख़ुद से डांस सीखा और फिल्मों में काम शुरू किया. जो जीता वही सिंकदर फराह के लिेए ख़ास फिल्म रही. ये फिल्म सरोज खान ने छोड़ दी थी, जिसके बाद फराह को ये फिल्म मिल गई. फिल्म का पहला नशा... गाना सुपरहिट हो गया और लोग फराह खान को जानने लगे. शाहरुख और फराह की दोस्ती बॉलीवुड में काफ़ी फेमस है, दोनों की मुलाकात कभी हां, कभी ना के सेट पर हुई थी और फिर दोनों की दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि शाहरुख की होम प्रोडक्शन फिल्म मैं हूं ना को फराह ने डायरेक्ट किया. फराह ने शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी फिल्म से ऐक्टिंग में भी डेब्यू किया. एक कामयाब कोरियोग्राफर के साथ वो एक कामयाब निर्देशिका भी हैं. देखें फराह के कोरियोग्राफ किए हुए टॉप 5 सॉन्ग्स. फिल्म- जो जीता वही सिकंदर https://www.youtube.com/watch?v=19zvNxasmDU फिल्म- तीस मार खां https://www.youtube.com/watch?v=ZTmF2v59CtI फिल्म- दिल से https://www.youtube.com/watch?v=-3eosg8OuF0 फिल्म- कोई मिल गया https://www.youtube.com/watch?v=jJmHMINDGxA फिल्म- दबंग https://www.youtube.com/watch?v=Jn5hsfbhWx4 मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से फराह को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.

Share this article