Close

हैप्पी बर्थडे ग्रैंडमास्टर विश्‍वनाथन आनंद (Happy Birthday Grandmaster Viswanathan Anand)

Viswanathan Anand
  • ग्रैंडमास्टर विश्‍वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) का जन्म 11 दिसंबर, 1969 को तमिलनाडु के एक तमिल परिवार में हुआ था.
  • स्वभाव से बेहद शांत और गंभीर आनंद 2007 से 2013 तक लगातार पांच बार वर्ल्ड चेस चैंपियन रहे हैं.
  • चेस खेलना उन्होंने अपनी मां से ही सीखा है. जब वो 6 साल के थे, तभी से उनकी मां ने उन्हें चेस खेलना सिखा दिया था.
  • 1983 में आनंद ने नेशनल सब-जूनियर चेस चैंपियनशिप जीती और महज़ 16 साल की उम्र में वो नेशनल चेस चैंपियन बन गए.
  • 1987 में आनंद ने वर्ल्ड जूनियर चेस चैंपियनशिप जीती और ऐसा करनेवाले वो पहले भारतीय थे.
  • 1988 में स़िर्फ 18 साल की उम्र में वो भारत के पहले ग्रैंडमास्टर बन गए.
  • 1991-1992 में राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित होनेवाले वो पहले खिलाड़ी हैं.
  • 2007 में आनंद को पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया, जिसे पानेवाले वो पहले खिलाड़ी हैं.
  • विश्‍वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) बेहद सहज व सरल इंसान हैं, जिनका सम्मान उनके प्रतिद्वंद्वी भी करते हैं.
  • दुनिया के जानेमाने चेस प्लेयर्स भी आनंद का बहुत सम्मान करते हैं.
  • उनके जन्मदिन पर उन्हें मेरी सहेली की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं.

Share this article