Close

जन्मदिन मुबारक हो!.. भारत की आयरन लेडी इंदिरा गांधी (Happy Birthday Indira Gandhi)

Indira Gandhi
  • भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ था.
  • जवाहरलाल नेहरू की सुपुत्री इंदिरा 1966 से लेकर 1977 तक भारत की प्रधानमंत्री रहीं और उसके बाद 1980 से लेकर उनकी हत्या तक यानी 1984 तक वे भारत के प्रधानमंत्री पद पर आसीन रहीं.
  • इंदिरा की शख़्सियत काफ़ी प्रभावशाली थी और आज भी उन्हें टफ डिशिज़न्स और अदम्य साहस के लिए जाना जाता है.
  • पूर्वी पाकिस्तान की स्वतंत्रता के लिए वे पाकिस्तान से भिड़ने से भी पीछे नहीं हटीं और पाकिस्तान से इस युद्ध में भारत को जीत भी मिली, जिसका नतीजा ये हुआ कि बांग्लादेश एक अलग स्वतंत्र देश के रूप में स्थापित हुआ.
  • चाहे एमर्जेंसी का निर्णय हो या अन्य कोई मसला, इंदिरा ने जो भी किया पूरे साहस के साथ किया और यही वजह है कि अपोज़िशन वाले भी उनके साहस को सलाम किए बिना न रह सके और उन्हें दुर्गा का स्वरूप भी कहते रहे.
  • इस महान नेता को हमारा भी सलाम!

- गीता शर्मा 

Share this article