- जैकी श्रॉफ़ का असली नाम जयकिशन काकूभाई श्रॉफ़ है.
- निर्देशक सुभाष घई ने उन्हें जैकी नाम तब दिया, जब उन्होंने जैकी को अपनी फिल्म हीरो के लिए साइन किया था.
- सुभाष घई की कई फिल्मों में जैकी ने अभिनय किया है. घई साहब की किसी भी फिल्म के लिए जैकी ना नहीं बोलते थे, फिर चाहे रोल कोई भी हो.
- जैकी की पहली फिल्म उन्हें देवआनंद ने दी है. बड़े ही फिल्मी अंदाज़ में जैकी को फिल्म स्वामी दादा मिली थी. जैकी फिल्म स्वामी दादा की शूटिंग देखने पहुंचे थे. भीड़ में वे अलग ही नजर आ रहे थे. देव साहब की नज़र जैकी पर पड़ी, उन्होंने जैकी को बुलाया और एक छोटा-सा रोल करने के लिए कहा, जैकी मान गए.
- फिल्मों में आने से पहले जैकी अपनी बस्ती में जग्गू दादा के नाम से प्रसिद्ध थे.
- जैकी बेहद अच्छे कुक भी हैं. उनके हाथ का बना बैंगन का भर्ता बॉलीवुड में काफ़ी फेमस है. दरअसल, जैकी ताज होटल में शेफ़ बनना चाहते थे, लेकिन डिग्री न होने की वजह से उन्हें काम नहीं मिला. उसके बाद उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट बनने की सोची, लेकिन डिग्री न होने की वजह से वहां भी बात नहीं बनी.
- एक दिन जैकी बस स्टॉप पर खड़े थे, जहां उन्हें एक व्यक्ति ने मॉडलिंग करने का ऑफर दिया. जैकी का पहला सवाल था कि क्या मॉडलिंग के बदले उन्हें पैसे मिलेंगे.
- जैकी दिलदार इंसान हैं. उन्होंने कई निर्माता-निर्देशकों की मदद के लिए छोटे बजट की फिल्में भी साइन कर ली, जिसका असर उनके करियर पर भी पड़ा.
- जैकी का भिड़ू कहने का अंदाज़ बॉलीवुड में काफ़ी फेमस है.
Link Copied