Close

HBD Neetu Kapoor: ‘हैप्पी बर्थडे मॉम’, बहूरानी आलिया भट्ट ने बर्थडे पर लुटाया सासू मां पर प्यार, नीतू कपूर को बताया अपनी स्ट्रेंथ, शेयर किया खास पोस्ट (‘Happy Birthday Mom’: Alia Bhatt Drops Birthday Wishes For Mom-In-Law Neetu Kapoor, Calls Her Pillar Of Strength)

नीतू कपूर (Neetu Kapoor) आज अपना 66 th बर्थडे सेलिब्रेट (Neetu Kapoor celebrating 66th birthday) कर रही हैं. इस मौके पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक नीतू कपूर को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश कर रहे हैं और अपनी फेवरेट एक्ट्रेस पर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं अब बहू आलिया (Alia Bhatt) ने भी अपनी सासू मां को खास अंदाज में बर्थडे विश (Alia  Bhatt wishes Mom In Law happy birthday) किया है. आलिया का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी सासू मां और मां की एक बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर की है और अपनी सासू मां के लिए बर्थडे नोट लिखते हुए उन्हे अपनी स्ट्रेंथ बताया है. आलिया ने इंस्टाग्राम पर नीतू कपूर को बर्थडे विश करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे मॉम. मेरी पिलर ऑफ स्ट्रेंथ, सुकून और फैशन की सब कुछ. आई लव यू."

इससे पहले आलिया की मॉम सोनी राजदान (Soni Razdan) ने भी समधन नीतू कपूर के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करके उन्हें बर्थडे विश किया है. इसके अलावा करीना कपूर, करिश्मा कपूर ने भी कपूर खानदान की लाडली नीतू कपूर के बर्थडे पर खास बर्थडे पोस्ट शेयर करके उन पर प्यार लुटाया है.

बता दें कि नीतू कपूर फिलहाल अपनी बेटी रिद्धिमा से मिलने स्विट्जरलैंड में हैं, जहां बीती रात उन्होंने अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर और दामाद भरत साहनी के साथ स्विट्जरलैंड में आधी रात को बर्थडे का जश्न मनाया, जिसकी झलक उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. ये तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Share this article