मैडी यानी आर माधवन हो गए है ४७ साल के, देखें उनके 5 हिट गाने (Happy Birthday R Madhavan)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के टॉप के अभिनेताओं की लिस्ट में आर.माधवन का नाम भी शामिल है. 1 जून, १९७० को जमशेदपुर में जन्मे आर माधवन पढ़ाई में अव्वल दर्जे के थे. माधवन ने कभी नहीं सोचा था कि वो अभिनेता बनेंगे. माधवन आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे, लेकिन आर्मी ज्वाइन करने के लिए उनकी उम्र ६ महीने ज़्यादा हो चुकी थी, इसके बाद उन्होंने अभिनय करने की सोची.
छोटे पर्दे से ऐक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले माधवन बनेगी अपनी बात, साया, ये कहां आ गए हम और सी होक्स जैसे सीरियल्स से टीवी के लोकप्रिय अभिनेता बन गए.
साउथ की फिल्मों के अलावा माधवन ने बॉलीवुड में भी अपनी जगह बनाई है. रहना है तेरे दिल में, रंग दे बसंती, 3 इडियट्स, साला ख़डूस, तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न जैसी फिल्मों में आर माधवन की ऐक्टिंग को सराहा गया.
मेरी सहेली की ओर से आर माधवन को ए वेरी हैप्पी बर्थ डे.
आइए, देखते हैं उनके टॉप 5 गाने.
फिल्म- तनु वेड्स मनु
https://www.youtube.com/watch?v=w_HaezV0DqI
फिल्म- रहना है तेरे दिल में
https://www.youtube.com/watch?v=40zJAookW3I
फिल्म- 3 इडियट्स
https://www.youtube.com/watch?v=S-LltgOtFSg
फिल्म- रंग दे बसंती
https://www.youtube.com/watch?v=UqblLzBwlns
फिल्म- तनु वेड्स मनु रिटर्न्स
https://www.youtube.com/watch?v=UwRbhcZcfI8