एकता कपूर के शो 'नागिन 3' में नागराज का किरदार निभाने वाले एक्टर रजत टोकस (Rajat Tokas) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. रजत टोकस का जन्म 19 जुलाई 1991 को हुआ था. बता दें कि टीवी पर हिस्टोरिकल रॉयल कैरेक्टर के रूप में रजत को जितनी शोहरत मिली है, उतनी शायद ही किसी एक्टर को मिली हो. रजत की प्रोफेशनल लाइफ जितनी फेमस है उतनी ही दिलचस्प है उनकी पर्सनल लाइफ. जी हां, रजत ने साल 2015 में महज 22 साल की उम्र में अपनी गर्लफ्रेंड सृष्टि नय्यर से शादी की थी.
'धरम वीर', 'धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान', 'जोधा अकबर' और 'चंद्र नंदिनी' जैसे हिस्टोरिकल सीरियल्स में रजत को राजाओं के स्टाइल में देखा गया है और उनके उनके शाही अंदाज़ की लड़कियां भी दीवानी हैं. बता दें कि हाल ही में रजत 'नागिन 3' में नागराज के किरदार में नज़र आ चुके हैं. तो चलिए रजत टोकस के बर्थडे के इस बेहद ख़ास मौके पर हम आपको दिखाते हैं उनके टॉप 10 रॉयल लुक्स...
Link Copied