रणबीर ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा को पर्दे पर बख़ूबी दिखलाया है. एक दिलफेंक प्रेमी, राजनीतिज्ञ, मूडी गायक, नशे का शिकार प्रेमी जैसी भूमिकाओं में वे अभिनय की ऊंचाइयों को छूते हैं. आज उनके जन्मदिन पर उनके बचपन के कई रूप को हम देखने की कोशिश करेंगे. इसमें कोई दो राय नहीं कि रणबीर बचपन से ही काफ़ी नटखट, शरारती, चुलबुले व मासूम थे.
अक्सर उनकी मां नीतू सिंह उनसे जुड़े बचपन की यादों को तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. नीतू के राना यानी रणबीर कपूर अपने मां के लाडले हैं. जिस तरह से ऋषि कपूर के तबीयत ख़राब होने पर रणबीर और पूरे परिवार ने उनका ध्यान रखा, वह काबिले तारीफ़ है. हर पिता को अपने ऐसे बेटे पर नाज़ होगा, ऋषि कपूर को भी था. उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई! ऋषि और नीतू के इस होनहार बेटे रणबीर की ज़िंदगी को तस्वीरों के ज़रिए देखते हैं...
Link Copied



यह भी पढ़े: