Close

हैप्पी बर्थ डे रणबीर! (Happy Birthday Ranbir)

बॉलीवुड के हार्ट थ्रॉब रणबीर कपूर मना रहे हैं अपना 34वां बर्थ डे. मेरी सहेली की ओर से उन्हें ए वेरी हैप्पी बर्थ डे. रणबीर की पिछली कुछ फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज़्यादा कमाई न कर पाई हों, लेकिन उनकी पॉप्यूलैरिटी में कोई कमी नहीं है. रणबीर कपूर की अगली फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के गाने और प्रोमोज़ पसंद किए जा रहे हैं और रणबीर को भी इस फिल्म से काफ़ी उम्मीदें हैं. सांवरिया से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले रणबीर के बर्थ डे को सेलिब्रेट करते हैं उनके 5 हिट गानों के साथ. फिल्म- ऐ दिल है मुश्किल (2016) https://youtu.be/GdNKsW-E_po फिल्म- तमाशा (2015) https://youtu.be/Vkcki2dRCxM फिल्म- ये जवानी है दीवानी (2013) https://youtu.be/II2EO3Nw4m0 फिल्म- रॉकस्टार(2011) https://youtu.be/ttIKsnxPrMY फिल्म- बचना ऐ हसीनों(2008) https://youtu.be/6o1xI_4OX4w

Share this article