Link Copied
HBD रवीना टंडनः इस वजह से टूटा था अक्षय से उनका रिश्ता (Happy Birthday Raveena Tandon)
आज रवीना टंडन (Raveena Tandon) अपना 44वां जन्मदिन (Birthday) मना रही हैं. इस में कोई शक़ नहीं कि मस्त-मस्त गर्ल रवीना आज सुखी वैवाहिक जीवन जी रही हैं, लेकिन 90 के दशक में जब उनका करियर शिखर पर था तब उनके व अक्षय कुमार के प्रेम के किस्से आम थे. दोनों पंजाबी परिवार से थे और हर किसी को यही लगता था कि ये शादी करेंगे, लेकिन बाद में इनका रिश्ता टूट गया. रवीना टंडन ने हमेशा इसकी वजह अक्षय कुमार को बताया.
असल में रवीना अक्षय के दिलफेंक स्वभाव से परेशान रहती थीं. जब उन दोनों का अफेयर चल रहा था, उस दौरान भी अक्षय का नाम अक्सर किसी न किसी के साथ जुड़ता रहता था. फिल्म खिलाड़ियों के खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान अक्षय का नाम रेखा से जोड़ा गया और फिर बाद में शिल्पा शेट्टी के साथ भी उनके अफेयर के किस्से सुनने में आए. इसी दौरान अक्षय की मुलाक़ात ट्विंकल खन्ना से हुई और ट्विंकल पर अक्षय का दिल आ गया.
रवीना टंडन ने अक्षय कुमार से रिश्ता तोड़ने के बाद एक इंटरव्यू में कहा था कि अक्षय कुमार आसानी से किसी भी लडकी को प्रपोज कर देते हैं. जल्द ही वे मुंबई की तीन चैथाई लडकियों पैंरेटस का माॅम-डैड बुलाने लगेंगे. रवाीना ने यह भी कहा था कि अक्षय के जब उनसे रिश्ते थे तो उस वक्त उनका दो और लड़कियों से संबंध था.
रवीना ने यह भी बताया था कि एक बार अक्षय ने उनसे शादी के लिए कहा और दोनों ने मंदिर में जाकर गुपचुप इंगेजमेंट भी किया, लेकिन अक्षय को यह डर लगा कि इससे उनकी गर्ल फैन कम हो जाएंगी और बाॅलीवुड में उनकी लोकप्रियता कम हो जाएगी. इसलिए उन्होंने इसे कभी पब्लिक नहीं किया. बाद में रवीना टंडन ने अपने रास्ते अलग कर लिए.
ये भी पढ़ेंः झगड़े के बाद सारा ख़ान की बहन आयरा ने घर छोड़ा, फूट-फूटकर रोईं सारा, देखें वीडियो (Sara Khan’s Sister Ayra Leaves Her After A Fallout, Actress Breaks Down, Watch Video)