एक इंटरव्यू के दौरान रोहित शेट्टी ने बताया था, ''मेरी पहली कमाई 35 रुपये थी. घर चलाने के लिए पैसे नहीं थे इसलिए कॉलेज छोड़ दिया और काम करना शुरू कर दिया. मैं जानता था कि अगर मैं पढ़ाई करूंगा तो घर का ख़र्च कैसे चलेगा. इसलिए मैंने पढ़ाई छोड़ना उचित समझा.'' रोहित ने बताया था कि उन्होंने एक्ट्रेस तब्बू की साड़ियों तक को प्रेस किया है. महज 17 साल की उम्र ने रोहित ने फूल और कांटे फिल्म से अपना करियर शुरू किया था.
आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम आपको उनके पिछले कामों के बारे में बताएंगे. यह तो हम सभी जानते हैं कि रोहित शेट्टी ब्लाकबस्टर गुरु हैं, लेकिन यह बहुत कम लोगों को पता है कि वे टीआरपी किंग भी हैं. रोहित शेट्टी बहुत से टीवी शोज़ का हिस्सा रह चुके हैं और बहुत से सुपरहिट टीवी शोज़ दे चुके हैं. तो आज हम आपको उनके टीवी के जुड़े शोज़ के बारे में बताएंगे.
कॉमेडी सर्कस
रोहित शेट्टी ने टीवी पर डेब्यू इस शो में बतौर जज के रूप में की थी. रोहित द्वारा जज किया हुआ सीज़न अभी तक याद किया जाता है और उस सीज़न में शो की रेटिंग भी बहुत हाई थी.
बिग स्विच
रोहित को उसके बाद इस यूज़ बेस्ड टीवी शो में देखा गया. इस शो के तीसरे सीज़न में वे गॉर्ड फादर बने थे और उस सीज़न को काफ़ी अच्छी रेटिंग मिली थी.
फियर फैक्टरः खतरों के खिलाड़ी
छोटे पर्दे पर रोहित शेट्टी के लिए सबसे बड़ा गेम चैंजर खतरों के खिलाड़ी साबित हुआ. उन्होंने अक्षय कुमार की जगह खतरों के खिलाड़ी का पांचवा सीज़न होस्ट किया और उस सीज़न को सबसे ज़्यादा रेटिंग मिली. उसके बाद उन्होंने दो और सीज़न किया, फिर अर्जुन कपूर ने उनकी जगह ली. पर अर्जुन कपूर द्वारा होस्ट किए सीज़न में रेटिंग बहुत नीचे चली गई और शो के मेकर्स को शेट्टी को वापस लाना पड़ा. उन्होंने उसके बाद दो और सीज़न होस्ट किए और दोनों की सीज़न में शो को टॉप
रेटिंग मिली.
इंडिया नेक्स्ट सुपरस्टार्स
रोहित ने करण जौहर के साथ एक्टिंग बेस्ड शो इंडिया नेक्स्ट सुपरस्टार्स जज किया. हालांकि शो को लेकर बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन शो अच्छा नहीं कर पाई.
लिटिल सिंघम
इस शो को रोहित शेट्टी ने प्रोड्यूस किया है. यह सिंघम का कार्टून वर्ज़न है. यह शो बच्चों के बीच बहुत लोकप्रिय है.
ये भी पढ़ेंः HBD Amir Khan: ऐसे मनाएंगे आमिर अपना जन्मदिन ( Happy Birthday Amir Khan)
Link Copied
