Close

हैप्पी बर्थडे सारिका! (Happy Birthday Sarika)

Sarikaबॉलीवुड की हसीन ऐक्ट्रेस सारिका (Sarika) का आज जन्मदिन है और वो हो गई हैं 56 साल की. आज भी गज़ब की ख़ूबसूरत सारिका ने 4 साल की छोटी-सी उम्र से काम करना शुरू कर दिया था. शुरुआती दौर में वो फिल्मों में लड़के की भूमिका निभाती थीं.1967 में फिल्म हमराज़ में सारिका ने बतौर गर्ल चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया और बेबी सारिका के नाम से लोग उन्हें जानने लगे. एक्टर सचिन के साथ सारिका ने कई हिंदी और मराठी फिल्में कीं. जब सारिका अपने करियर के ऊंचाई पर थीं, तब उन्होंने कमल हासन से शादी कर ली और ऐक्टिंग को अलविदा कह कर चेन्नई शिफ्ट हो गईं. कई सालों तक ये रिश्ता रहा, लेकिन फिर कमल और सारिका अलग हो गए. काफ़ी वक़्त बाद सारिका ने फिल्मों में दोबारा एंट्री ली. फिल्म हे राम के लिए सारिका को बेस्ट कॉस्ट्यूम के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाज़ा गया, तो वहीं पर्जानिया फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट ऐक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला. मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से सारिका को ए वेरी हैप्पी बर्थ डे.

Share this article