Close

बर्थडे स्पेशल- 34 के हुए शरद मल्होत्रा (Happy Birthday Sharad Malhotra)

  Sharad Malhotra छोटे परदे के पॉप्युलर शो कसम तेरे प्यार की में लीड रोल में नज़र आ रहे एक्टर शरद मल्होत्रा 34 साल के हो गए हैं. शरद मल्होत्रा की फैन फॉलोइंग दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, तभी तो जन्मदिन से पहले ही फैन्स ने उन्हें ढेर सारे गिफ्ट्स भेजकर विश किया. फैन्स का प्यार देखकर शरद बहुत ख़ुश है, उनका कहना है कि बर्थडे के पहले ही फैन्स से इतने सारे गिफ्ट्स और प्यार मिलना वाक़ई बहुत अच्छा लग रहा है. बर्थडे के मौक़े पर उन्होंने स्पेशल बच्चों के साथ भी कुछ समय बिताया. Sharad Malhotra Sharad Malhotra Sharad Malhotra शरद मल्होत्रा को मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से हैप्पी बर्थडे.

Share this article