- शत्रुघ्न सिन्हा को फिल्मों में सबसे पहला ब्रेक देव आनंद ने दिया था. फिल्म प्रेम पुजारी [wp_colorbox_media url="market://details?id=com.ayurvedichomeremedies" type="url" class="lightbox-text" hyperlink="https://www.gstatic.com/android/market_images/web/favicon_v2.ico"]में उन्होंने एक पाकिस्तानी मिलिट्री ऑफिसर का किरदार निभाया था.
- शत्रुघ्न का रामायण के किरदारों से गहरा नाता है. उनके घर में सबके नाम रामायण के किरदारों से प्रभावित हैं. वो अपने चारों भाई राम, लक्ष्मण, भरत में सबसे छोटे हैं. उनके बेटों के नाम लव-कुश हैं.
- मेरे अपने फिल्म में छेनू का किरदार निभाकर वे काफी फेमस हो गए.
- फिल्मों में शुरुआती दौर में विलेन का रोल करने वाले शत्रुघ्न ने अपने चेहरे पर मौजूद कट के निशान का ज़बरदस्त इस्तेमाल किया. उनके चेहरे के कट को लोगों ने पसंद भी किया.
- पूर्व मिस यंग इंडिया पूनम चंडीरमानी को पहली ही नज़र में दिल दे बैठे थे शत्रु. चलती ट्रेन में उन्होंने पूनम को प्रपोज़ किया था. पेपर पर पाकीज़ा फिल्म का फेमस डायलॉग अपने पांव ज़मीन पर मत रखिएगा... लिखकर और घुटनों पर बैठकर ये लेटर उन्होंने पूनम को दिया और शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया.
- पूनम की मां शत्रुघ्न को बिल्कुल पसंद नहीं करती थीं, क्योंकि वो सांवले थे और फिल्मों में नेगेटिव रोल करते थे. बहुत समझाने-बुझाने के बाद ही दोनों की शादी हो पाई थी.
- पूनम से शादी करने से पहले शत्रुघ्न का अफेयर रीना रॉय से था. दोनों की जोड़ी फिल्मों में पसंद की जाती थी और इसी दौरान उनमें प्यार भी हो गया था. जब रीना किसी काम से लंदन गई थीं, तब शत्रु ने अचानक पूनम से शादी कर ली.
- शत्रु और बिग बी भले ही आज [wp_colorbox_media url="https://www.youtube.com/embed/KhWp17GpRpA" type="youtube" hyperlink="https://www.youtube.com/yts/img/favicon_32-vflOogEID.png" class=""]एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड हों, लेकिन एक दौर ऐसा भी था, जब दोनों में बिल्कुल नहीं बनती थी.
- एनीथिंग बट खामोश: द शत्रुघ्न सिन्हा बायोग्राफी में उन्होंने अपने और अमिताभ के बीच आई दरारों का ज़िक्र किया हैं. उन्होंने बताया है, ''फिल्मों से जो शोहरत अमिताभ चाहते थे, वह मुझे मिल रही थी. इससे अमिताभ परेशान होते थे, जिसके चलते मैंने कई फिल्में छोड़ दी थीं और प्रोड्यूसर को पैेसे तक लौटा दिए थे.''
Link Copied