बॉलीवु़ड की गोल्डन गर्ल सोनाक्षी सिन्हा 30 साल की हो गई है. 2 जून 1987 को शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा के घर जन्मी सोनाक्षी पापा की लाडली हैं. दंबग गर्ल के नाम से जाने जानी वाली सोनाक्षी ने जब फिल्मों में एंट्री ली थी, तब वो बाक़ी ऐक्ट्रेसेस के मुकाबले उतनी फिट नहीं थीं. लेकिन अपनी ऐक्टिंग से उन्होंने पहली ही फिल्म दबंग से लोगो का दिल जीता. सोनाक्षी ने फिटनेस को भी गंभीरता से लिया और उन्होंने कुछ ही समय में अपना वेट कम करके लोगों को चौंका दिया. आज वो बॉलीवुड की हिट और फिट ऐक्ट्रेस के रुप में जानी जाती हैं.
मेरी सहेली की ओर से सोनाक्षी सिन्हा को ए वेरी हैप्पी बर्थ डे. आइए जानें सोनाक्षी के बारे में कुछ अनसुनी बातें.- आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सोनाक्षी ने अपने करियर की शुरुआत कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर के तौर पर की थी. उन्होंने मेरा दिल लेके देखो के लिए कपड़े डिज़ाइन किए थे.
- बॉलीवुड एंट्री लेने से पहले सोनाक्षी का वज़न ९० किलो था. दबंग के लिए उन्होंने ३० किलो वज़न घटाया था.
- सोनाक्षी के फेवरेट डायरेक्टर संजय लीला बंसाली, फेवरेट ऐक्टिर ऋतिक रोशन और रसेल पीटर्स हैं, जबकि उनकी पसंदीदा ऐक्ट्रेस रानी मुखर्जी हैं.
- उन्हें पेटिंग्स बहुत पसंद हैं. सोनाक्षी ने अपने घर में एक स्टूडियो भी बनाया है.
- अक्षय कुमार के साथ उनकी जोड़ी को फैन्स ने काफ़ी पसंद किया है. अक्षय के साथ जो भी फिल्में उन्होंने की है, वो सब सुपरहिट साबित हुई हैं.
Link Copied