Link Copied
स्टाइल दीवा सोनम कपूर हुईं 32 साल की (Happy Birthday Sonam Kapoor)
बॉलीवुड की स्टाइल ऐक्ट्रेस सोनम कपूर का बर्थडे हैं. 9 जून 1985 को मुंबई में जन्मी सोनम 32 साल की हो गई हैं. अनिल कपूर की बेटी सोनम एक सफल ऐक्ट्रेस ही नहीं हैं, बल्कि उन्होंने हाल ही में अपनी बहन रिया के साथ मिलकर अपना फैशन लेबल लॉन्च किया है. कपूर खानदान के बाक़ी लोगों की तरह सोनम ने भी फिल्मों को ही चुना.
इंडस्ट्री के सोनम अपने स्टाइलिश आउटफिट के लिए भी काफ़ी फेमस हैं.
फिल्मी करियर
सोनम ने फिल्म ब्लैक में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया था, इसके बाद संजय लीला भंसाली की सांवरिया में रणवीर कपूर के साथ पहली बार वह पर्दे पर लोगों के सामने आईं. फिल्म भले ही फ्लाप रही, लेकिन उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू एेक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नामांकित किया गया.
इसके बाद २००९ में उन्होंने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म दिल्ली 6 में अभिषेक बच्चन के साथ काम किया.
साल 2013 सोनम के लिए अच्छा रहा, उन्होनें दो सुपरहिट फिल्में- रांझणा और भाग मिल्खा भाग की, जिसमें उनके अभिनय को सराहा गया.
प्रेम रतन धन पायो में सोनम ने सलमान खान के साथ अभिनय किया, जो उस साल की हिट मूवी रही.
फिल्म नीरजा के लिए 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में जूरी की तरफ़ से उन्हें स्पेशल मेंशन से सम्मानित किया गया.
मेरी सहेली की ओर से सोनम कपूर को ए वेरी हैप्पी बर्थ डे.