-
7 जनवरी, 1961 को जन्मीं बेहतरीन अदाकारा सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) मशहूर अभिनेत्री व थियेटर आर्टिस्ट दीना पाठक की बेटी हैं.
-
फिल्मी खानदान से ताल्लुक रखनेवाली सुप्रिया के पति पंकज कपूर एक उम्दा कलाकार हैं, तो बेटी सना कपूर ने फिल्म शानदार से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की है.
-
सुप्रिया पाठक की बहन रत्ना पाठक और जीजा नसीरूद्दीन शाह किसी परिचय के मोहताज नहीं. उनकी कला के करोड़ों कद्रदान हैं.
-
सुप्रिया ने अपने करियर की शुरुआत 1981 में फिल्म कलयुग से की, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला.
-
उसके बाद विजेता, बाज़ार, मिर्च-मसाला, गांधी, राख और शहंशाह जैसी फिल्मों में उन्होंने अपनी अदाकारी के जौहर दिखाए.
-
1986 में सागर सरहदी की फिल्म अगला मौसम की शूटिंग के दौरान सुप्रिया की मुलाकात पंकज कपूर से हुई और दो साल बाद उन्होंने शादी कर ली. हांलाकि यह फिल्म कभी रिलीज़ ही नहीं हुई.
-
हिंदी के अलावा सुप्रिया ने फ्रेंच फिल्म द बेंगॉली नाइट में भी काम किया है.
-
कुछ सालों के ब्रेक के बाद 2005 में फिल्म सरकार से उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की. उसके बाद वो वेक अप सिड और गोलियों की रासलीला- राम लीला में नज़र आईं.
-
सुप्रिया ने इधर-उधर, एक महल हो सपनों का, खिचड़ी, बा बहू और बेबी जैसे टीवी सीयिल्स से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया, हांलाकि खिचड़ी में निभाए उनके किरदार हंसा पारेख ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. हंसा पारेख का अंदाज़ आज भी लोगों के दिलों में बसा है.
-
मेरी सहेली की ओर से सुप्रिया पाठक को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
- अनीता सिंह
Link Copied