Close

BirthdaySpecial ही मैन धर्मेंद्र हुए 86 साल के, जानें ये रोचक बातें और देखें उनके हिट गाने… (Happy birthday To Dharmendra)

बॉलीवुड के ऐक्शन किंग और ही मैन कहे जाने वाले धरम पाजी यानी कि धर्मेंद्र हो गए हैं 86 साल के. लेकिन उनकी फिटनेस देखकर कौन कहेगा कि वो 86 साल के हो गए हैं. धर्मेंद्र का एक आम इंसान से सुपर स्टार बनने का सफ़र बेहद ही रोचक रहा है. Dharmendraउनका जन्म 8 दिसंबर, 1935 को पंजाब में हुआ था. गांव में ही उन्होंने पढ़ाई गांव के ही स्कूल से की थी. उनका पूरा नाम धरम सिंह देयोल है. उनकी पहली शादी तब हो गई थी जब वो केवल 19 साल के थे. फिल्मों में काम करने से पहले धर्मेंद्र रेलवे में क्लर्क थे और उन्हें सवा सौ रुपए सैलरी मिलती थी. फिल्मफेयर का टैलेंट अवॉर्ड जीतकर धर्मेंद्र मुंबई आ गए और फिल्मों में स्ट्रगल करने लगे. विवाहित होने की वजह से उन्हें फिल्में मिलने में काफ़ी दिक़्कते आईं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. धर्मेन्द्र की पहली फिल्म थी दिल भी तेरा हम भी तेरे, आपको जानकर आश्चर्य होगा कि फिल्म के प्रीमियर पर धर्मेन्द्र को किसी ने नहीं पहचाना और ग़ुस्से में वो ट्रेन से घर चले गए थे. फिल्म अनपढ़ और बंदिनी से उन्हें पहचान मिली. फिल्मों में शुरुआत में उनकी छवि एक रोमांटिक हीरो की थी, लेकिन फूल और पत्थर, धरम वीर, चरस, आज़ाद और शोले ने उन्हें एक्शन हीरो बना दिया. आज भी धरम पाजी का अंदाज़ उनके फैन्स पसंद करते हैं. फिल्मों में उनकी दूसरी पारी को भी पसंद किया गया. मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से धर्मेंद्र जी को ढेरों शुभकामनाएं. गरम-धरम कहे जाने वाले धरम पाजी के डायलॉग्स बोलने का अंदाज़ दमदार और डांस की अदा अलग थी. आइए, उनके जन्मदिन के मौक़े पर देखते हैं उनके 10 फेमस गाने. फिल्म- लोफर https://www.youtube.com/watch?v=8SXXGD1_rTU फिल्म- ब्लैकमेल https://www.youtube.com/watch?v=viKdF7sp_cY फिल्म- बहारें फिर भी आएंगी https://www.youtube.com/watch?v=GQblX2TmEZI फिल्म- प्रतिजा https://www.youtube.com/watch?v=JpH2A7jMfjY फिल्म- शालीमार https://www.youtube.com/watch?v=2ODQEjSUnok फिल्म- दोस्त https://www.youtube.com/watch?v=tLaYQzGntdw फिल्म- मेरा गांव मेरा देश https://www.youtube.com/watch?v=oK3E-YXEIXE फिल्म- जुगनू https://www.youtube.com/watch?v=TPopE3_ycjM फिल्म- चरस https://www.youtube.com/watch?v=6ZvnwRGZy5w फिल्म- शोले https://www.youtube.com/watch?v=3hb_a0wmRxM

Share this article