गोविंदा का पूरा नाम गोविंद अरुण आहूजा है. उनके पिता अरुण कुमार आहूजा ऐक्टर थे और उनकी मम्मी निर्मला देवी गायिका थीं. दोनों की ही ख़ूबियां गोविंदा को विरासत में मिली. चीची ना सिर्फ़ कमाल के ऐक्टर और डांसर हैं, बल्कि बहुत अच्छा गाना भी गाते हैं. गोविंदा ने एक महीने के भीतर लगभग 40 फिल्में साइन करके रिकॉर्ड भी बना दिया था. गोविंदा की फिल्मों में दूसरी पारी भी कमाल की रही है और गोविंदा ने दिल्ली में अपना रेस्टोरेंट भी शुरू किया है, जिसका नाम उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्म हीरो नंबर 1 के नाम पर रखा है.
मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से गोविंदा को ए वेरी हैप्पी बर्थडे.
बर्थडे के मौक़े पर आइए, देखते हैं उनके 5 सुपरहिट गाने.
फिल्म- राजा बाबू
https://www.youtube.com/watch?v=kyUusf0pOLc
फिल्म- दुल्हे राजा
https://www.youtube.com/watch?v=vQ6thqjXl_o
फिल्म- हीरो नंबर.1
https://www.youtube.com/watch?v=PlN6oP-Nlno
फिल्म- दुलारा
https://www.youtube.com/watch?v=Tr_CO73AxnI
फिल्म- द गैम्बलर
https://www.youtube.com/watch?v=h96Io0QUGMA
- प्रियंका सिंह
Link Copied
