- जावेद साहब का असली नाम जादू है. ये नाम उनके पिता ने जावेद की ही लिखी हुई एक लाइन को पढ़कर दिया था. लाइन थी- लम्हा-लम्हा किसी जादू का फ़साना होगा...
- स्कूल में उनके दोस्त उनसे लव लेटर लिखवाया करते थे.
- जब जावेद मुंबई आए, तब उनके पास रहने के लिए घर भी नहीं था. कई रातें उन्होंने सड़कों पर गुज़ारी थीं.
- सलीम खान और जावेद अख़्तर की मुलाकात सरहदी लुटेरा के सेट पर हुई थी. इस फिल्म में सलीम खान हीरो थे और जावेद क्लैपर ब्वॉय थे.
- सलीम-जावेद की जोड़ी ने 24 फिल्में साथ लिखीं है, जिनमें से 20 सुपरहिट रहीं.
- उस दौर में स्क्रिप्ट राइटर का नाम पर्दे पर नहीं आता था. लेकिन सलीम-जावेद की फिल्मों ने यह करिश्मा भी कर दिखाया.
- फिल्म मिस्टर इंडिया के बाद सलीम-जावेद की जोड़ी टूट गई.
- बतौर गीतकार उनकी पहली फिल्म रही सिलसिला.
- जावेद साहब अपना बर्थडे अपनी पहली पत्नी हनी ईरानी के साथ शेयर करते हैं. दोनों का जन्मदिन 17 जनवरी को है.
- जावेद अख्तर कैफ़ी आज़मी साहब को असिस्ट किया करते थे. वहीं उनकी मुलाकात शबाना आज़मी से हुई और 6 सालों के अफेयर के बाद दोनों ने शादी कर ली.
- पद्म श्री और पद्म भूषण जावेद साहब सर्वश्रेष्ठ गीतकार के लिए 5 नेशनल और 14 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी अपने नाम कर चुके हैं.
- प्रियंका सिंह
Link Copied