Close

सुरों की मलिका अलका याग्निक हुईं 54 की, देखें उनके बेहतरीन गाने… (Happy Birthday To Singer Alka Yagnik)

  1.  

बीस हज़ार से भी ज़्याद गाने गा चुकी अलका याग्निक को भला कौन नहीं जानता. लगभग 700 फिल्मों के गानों को अपनी आवाज़ से सजाने वाली अलका हो गई हैं 54 साल की. कोलकत्ता के एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मी अलका ने शास्त्रीय संगीत अपनी माँ से सीखा और महज़ 6 साल की उम्र में उन्होंने गायिका का सफ़र शुरू कर दिया. साल 1979 में फिल्म पायल की झंकार से उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग की शुरुआत की. लावारिस का सुपरहिट गाना मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है... गाने के बाद भी अलका को अपनी पहचान बनाने के लिए 8 साल का इंतज़ार करना पड़ा. 8 साल बाद फिल्म तेज़ाब के गाने 1...2...3... से दर्शकों ने उन्हें नोटिस किया और इसके बाद एक से एक हिट गानों ने अलका को दिलाए 7 फिल्मफेयर और 2 नेशनल अवॉर्ड.

मेरी सहेली ओर से सुरों की मलिका अलका याग्निक को जन्मदिन की शुभकामनाएं.

देखें उनके बेहतरीन गाने.

फिल्म- तेजाब (1988)

https://www.youtube.com/watch?v=dx57HiK1wUg

फिल्म- मोहरा (1994)

https://www.youtube.com/watch?v=JO0PSnGbqKs

फिल्म- हम दिल दे चुके सनम (1999)

https://www.youtube.com/watch?v=RcODRM8J_L0

फिल्म- कयामत से कयामत तक (1988)

https://www.youtube.com/watch?v=sWqjZpBtcxc

फिल्म- बाज़ीगर (1993)

https://www.youtube.com/watch?v=dPElPtPAz7Y

फिल्म- राजा हिंदुस्तानी (1996)

https://www.youtube.com/watch?v=QKfGl39ZJWI

Share this article