पापा की परी टि्ंवकल खन्ना हो गई हैं 47 साल की. राजेश खन्ना और टि्ंवकल खन्ना का जन्मदिन 29 दिसंबर को ही है. टि्ंवकल को अपनी बहन रिंकी खन्ना और बेटे आरव में पापा की झलक दिखाई देती है.
टि्ंवकल ने केवल 14 फिल्में ही की हैं, लेकिन अपनी पहचान को उन्होंने बनाए रखा है. टि्ंवकल सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव हैं, राइटर होने के साथ ही टि्ंवकल एक अच्छी इंटीरियर डिज़ाइनर भी हैं और कई सेलेब्रिटिज़ के घरों को उन्होंने डिज़ाइन भी किया है. उनकी लिखी हुई बुक मिसेज फनीबोन्स के लिए उन्हें क्रॉसवर्ड बुक अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है.
मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से टि्ंवकल को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.
आइए, देखते हैं पापा राजेश खन्ना के साथ टि्ंवकल की कुछ पिक्चर्स.