बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स पिता होने का जितना अच्छा रोल रील लाइफ में निभा लेते हैं, उतने ही जिम्मेदार पिता वह रियल लाइफ में भी हैं. ये स्टार्स अपने प्रोफेशनल लाइफ की कमिटमेंट्स को लेकर जितने पक्के हैं, उतने ही कूल फादर भी हैं. फादर्स डे के मौके पर चलिए मिलते हैं बॉलीवुड के आल टाइम फेवरेट कूल डैड से और देखते हैं बच्चों के साथ उनकी कुछ Unseen Cute फोटोज.
शाहरुख खान
शाहरुख़ फ़िल्मों में तो कूल नज़र आते ही हैं, रियल लाइफ में भी वो बहुत बिंदास हैं और बहुत लविंग फादर भी. अपनी बेटी सुहाना को लेकर वो थोड़ा पज़ेसिव हैं, मगर, जब बात आती है उन्हें सपोर्ट करने की तो शाहरुख हमेशा बेटी के साथ खड़े रहते हैं. सुहाना का पार्टीज़ में जाने और एन्जॉय करने से शाहरुख़ को कभी कोई प्रॉब्लम नहीं हुई. वो अपने दोनों बेटों को भी बेहद प्यार करते हैं और उनके लिए भी हैं ये किंग ख़ान है बड़े कूल डैड!
अमिताभ बच्चन
बिग बी ने वैसे तो बॉलीवुड में हर तरह का रोल किया, लेकिन एक पिता के रोल में बेहतरीन परफॉरमेंस देकर उन्होंने एक नया मुकाम बनाया. लेकिन असल जिंदगी में भी पिता के तौर पर उनका जवाब नहीं. अमिताभ बच्चन अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं, खासकर दोनों बच्चों श्वेता और अभिषेक के काफी क्लोज हैं वो. बिग बी अक्सर सोशल मीडिया पर बच्चों के साथ तस्वीरें शेयर करके इमोशनल मैसेज लिखते रहते हैं जिसे उनके फैंस बेहद पसंद भी करते हैं. अभी पिछले ही दिनों उन्होंने बच्चों के साथ ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था
'मेरे सर्वप्रथम.. मेरे अनमोल.. मेरे सब कुछ...' फादर्स डे पर देखिए बच्चों के साथ उनकी कुछ और प्यारी तस्वीरें.
अनिल कपूर
कूल डैडी की लिस्ट में अनिल कपूर का नाम टॉप पर आता है. सोनम कपूर अक्सर अपने कई इंटरव्यू में कहती हैं कि उनके पिता अनिल हमेशा से उनके साथ एक दोस्त की तरह पेश आए हैं. अनिल ने सोनम और रिया को हमेशा सपोर्ट किया है. सोनम की बोल्डनेस और कॉन्फिडेंस का पूरा श्रेय उनके कूल डैडी अनिल को ही जाता है. सोनम की शादी में अनिल ने जिस तरह जमकर डांस किया था, उन्हें देखकर बिलकुल नहीं लग रहा था कि वो अपनी बेटी की शादी में डांस कर रहे है. इतना ही नहीं, वह अपने तीनों बच्चों को अपनी-अपनी जिंदगी का फैसला लेने के लिए मोटिवेट भी करते हैं।
सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी और अथिया शेट्टी पापा बेटी से ज़्यादा फ्रेंड्स हैं, दोनों में दोस्ती का रिश्ता है और वो भी बहुत गहरा. एक स्टार किड होने के बावजूद अथिया ज़मीन से जुड़ी हुई है और ये क्वालिटी उन्हें पापा सुनील से ही मिली है. सुनील ने आउट ऑफ़ द बॉक्स जाकर हमेशा अथिया को सपोर्ट किया है. यहां तक कि आए दिन आने वाली अथिया की डेटिंग और रिलेशनशिप की खबरों को भी सुनील बड़े ही कूल तरीक़े से हैंडल करतें हैं।
अक्षय कुमार
अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से हमेशा दूर रखनेवाले अक्षय कुमार के दो बच्चे हैं- आरव और नितारा. अक्षय अपने दोनों बच्चों से बहुत प्यार करते हैं और बच्चों में उनकी जान बसती है. अक्षय अपने बच्चों को हर मायने में परफेक्ट बनाना चाहते हैं, इसलिए जहां उन्होंने अपनी ही तरह अपने बेटे को भी मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग दिलवाई है, वहीं एक कूल पापा की तरह बेटे को किचन का काम भी सिखाते हैं. अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर बहुत सी ऐसी फोटोज शेयर करते हैं जिसमें उनकी और उनके बच्चों के बीच की बॉन्डिंग साफ झलकती है.
शक्ति कपूर
ऑनस्क्रीन शक्ति कपूर भले ही विलेन का किरदार निभाते नजर आए हों, लेकिन रियल लाइफ़ में शक्ति बिलकुल अलग हैं. अपनी बेटी श्रद्धा को सपोर्ट करने से लेकर फ़िल्मों में उनके बोल्ड सीन्स तक शक्ति बड़े ही कूल रहते हैं.