Close

‘तुम्हारे लिए रोए बिना एक भी रात नहीं सोई हूं’ UAE में कैद भाई  रिटायर्ड मेजर विक्रांत  के लिए सेलिना जेटली ने लिखा इमोशनल नोट, लिखा- तुम्हारे लिए सब कुछ छोड़ दूंगी (‘Haven’t Slept A Single Night Without Crying for You’: Celina Jaitly’s Emotional  Post For Brother Vikrant Who Was Detained In UAE)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली (Celina Jaitly) के भाई रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली (Celina Jaitly's brother Maj. (Rtd.) Vikrant Kumar Jaitly) पिछले एक साल से UAE में हिरासत (Celina Jaitly's brother Detained In UAE) में हैं. एक्ट्रेस अपने भाई की भारत वापसी के लिए लगातार लड़ाई लड़ रही हैं. इस बीच उन्होंने भाई मेजर विक्रांत के लिए सोशल मीडिया पर दिल को छू लेनेवाला नोट (Celina Jaitly's Emotional  Post For Brother) लिखा है और उन्हें बताया है कि एक बहन अपने भाई के लिए चट्टान की तरह खड़ी है.

सेलिना ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई मेजर विक्रांत कुमार जेटली (Maj. (Rtd.) Vikrant Kumar Jaitly) की एक तस्वीर शेयर की है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है. उन्होंने लिखा, "मेरा भाई और मैं. मेरे डम्पी, मुझे उम्मीद है कि तुम ठीक होगे, मुझे उम्मीद है कि तुम जानते हो कि मैं तुम्हारे साथ चट्टान की तरह खड़ी हूं, मुझे उम्मीद है कि तुम जानते हो कि मैं तुम्हारे लिए एक भी रात रोए बिना नहीं सोई हूं, मुझे उम्मीद है कि तुम जानते हो कि मैं तुम्हारे लिए सब कुछ छोड़ दूंगी, मुझे उम्मीद है कि तुम जानते हो कि हमारे बीच कोई नहीं आ सकता, मुझे उम्मीद है कि तुम जानते हो कि मैंने कोई कसर नहीं छोड़ी, मुझे उम्मीद है कि भगवान आखिरकार तुम पर और मुझ पर मेहरबान होंगे, मेरे भाई तुम्हारा है..."

पिछले हफ्ते, दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को पूर्व सैन्य अधिकारी को कानूनी सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया. सेलिना ने दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को 'आशा की किरण' बताया था और लिखा था, "अभी-अभी मैं माननीय दिल्ली हाई कोर्ट से बाहर आई हूं, जहां मेरे भाई मेजर विक्रांत कुमार जेटली के मामले पर खुली अदालत में सुनवाई हुई. मैं यह बात दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर से बहुत आभार के साथ लिख रही हूं, क्योंकि 14 मुश्किल महीनों के बाद आखिरकार मुझे उम्मीद की एक किरण दिखाई दी है."  सेलिना ने भावुक होकर लिखा था, 'भाई, तुमने हमारे लिए लड़ाई लड़ी, अब हमारी बारी है तुम्हारे साथ खड़े रहने की. मैं एक साल से तुम्हारे लिए जवाब ढूंढ रही हूं. अब मैं भगवान से और हमारी सरकार से प्रार्थना करती हूं कि वे तुम्हारे लिए न्याय दिलाएं और तुम्हें सुरक्षित वापस लाएं. मुझे अपनी सरकार, भारत सरकार, पर पूरा भरोसा है कि वह हमारे इस चौथी पीढ़ी के सैनिक, देशभक्त बेटे, पोते और परपोते की रक्षा करेगी, जिसने अपने देश के लिए अपनी पूरी जवानी समर्पित की है."

सेलिना जेटली ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा था, "उन्हें वीरता पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है. आज भी विदेशों में भारतीय सैनिकों को बिना वजह निशाना बनाया जा रहा है, मैं हमारी सरकार से प्रार्थना करती हूं कि वह हमारे रक्षकों की मदद करे और उन्हें सुरक्षा दें. मैं अपने भाई के साथ और अपने विश्वास पर अडिग खड़ी हूं. यह ईश्वर की एक परीक्षा है, जिसे मैं साहस के साथ पार कर रही हूं."

बता दें कि सेलिना जेटली आर्मी बैकग्राउंड से हैं. उनके दादा और परदादा भी आर्मी में थे और उनके पिता कर्नल वी. के. जेटली भी भारतीय सेना के अधिकारी थे, जबकि मां मेहर जेटली भी भारतीय वायुसेना में नर्सिंग विंग में थीं. सेलिना के भाई विक्रांत जेटली आर्मी में थे. वो 2016 से अरब में रह रहे थे, जहां सिक्योरिटी रीजन के चलते पिछले साल सितंबर में उन्हें बंदी बना लिया गया था. तब से सेलिना लगातार भाई की वापसी के लिए कोशिशों में लगी हैं.

Share this article