Close

धर्मेंद्र के निधन के 3 दिन बाद हेमा मालिनी ने तोड़ी चुप्पी, लिखा इमोशनल कर देने वाला नोट- मेरे नुकसान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है… एक खालीपन रह गया है… (Hema Malini breaks silence on Dharmendra’s death with emotional note, ‘My loss is indescribable’)

फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी (Veteran actor Hema Malini) ने अपने हसबैंड और सिनेमा जगत के लीजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र के निधन (Death Of Her Husband, Legendary Actor Dharmendra) के 3 दिन अपनी चुप्पी तोड़ी है. हेमा मालिनी ने दिवंगत पति को याद करते हुए पहली बार सोशल मीडिया पर दिल को चीर देने वाला इमोशनल नोट (Emotional Note) लिखा है. इन इमोशनल नोट में हेमा मालिनी ने उन्हें अपना लविंग हसबैंड, पिता, दोस्त और गाइड बताया है.

इंडस्ट्री के लीजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को मुंबई में 89 साल की उम्र में निधन हो गया था. धर्मेंद्र के निधन को तीन दिन बीत चुके हैं. एक्टर के निधन के 3 दिन बाद उनकी वाइफ हेमा मालिनी ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी पहली पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में हेमा मालिनी ने दिवंगत एक्टर को अपने लिए 'सब कुछ' बताया है.

धर्मेंद्र से जुड़े और भी अनसुने किस्सों को जानने के लिए मेरी सहेली पॉडकास्ट के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

दिल को छू लेने वाला नोट शेयर करते हुए हेमा ने लिखा- धरमजी (हार्ट वाला इमोजी) वे मेरे लिए बहुत कुछ थे. बेहद लविंग हसबैंड, हमारी दोनों बेटियों ईशा और अहाना के प्यारे पापा, फ्रेंड, फिलॉसफर, गाइड, कवि और मुश्किल समय में हर वक्त मेरे साथ रहने वाले इंसान. असल में वे मेरे लिए मेरे अब कुछ थे. हमेशा अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ रहे हैं.

एक्ट्रेस ने लिखा है- उन्होंने अपने सरल-सीधे व्यवहार और फ्रेंडली अप्रोच से मेरी फैमिली के सभी सदस्यों का दिल जीता है. उन्होंने सबके प्रति अपना प्यार दिखाया. पब्लिक पर्सनैलिटी होने के नाते, उनका टैलेंट, उनकी मानवता, यूनिवर्सल अपील उन्हें अन्य सभी लेजेंड्स से अलग 'यूनीक आइकन' बनाती है.

फिल्म इंडस्ट्री में उनका योगदान, उनकी उपलब्धि और फेम हमेशा जिंदा रहेगा. मैं अपने दुख को शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं. उनका जाना मेरी जिंदगी में ऐसा खालीपन छोड़ गया है जो कभी नहीं भर पाएगा.

इतने सालों तक साथ रहने के बाद अब मैं बस यादों के सहारे जीने को मजबूर हो गई हूं. उन खास लम्हों के सहारे शायद मैं दोबारा से जी पाऊंगी.

आंखों को नम कर देने वाले इस इमोशनल नोट के साथ हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र संग पुरानी फोटोज को पोस्ट किया है.

इस पोस्ट के अलावा उन्होंने दूसरी पोस्ट में भावुक कर देने वाला कैप्शन में लिखा- सालों का साथ, हमेशा रहेगा. तस्वीरों में हेमा और धर्मेंद्र के कई कैंडिड मोमेंट्स नजर आते हैं. इन तस्वीरों में दोनों बेटियों भी नजर आ रही हैं.

Share this article