हल्दी की तस्वीरों में सफेद रंग के कमीज और चूड़ीदार के साथ पीले रंग के दुपट्टे में दीपिका काफी जंच रही हैं वहीं शोएब नीले रंग की डेनिम और सफेद बनियान में दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले दीपिका ने रौनक सैमसन नाम के एक शख्स से शादी की थी लेकिन शादी के दो साल बाद ही 2015 के शुरूआत में दोनों का तलाक हो गया और अब सिमर दूसरी बार शादी कर रही हैं.
यह भी पढ़े: सिंगर अंकित तिवारी ने की दादी की पसंद की लड़की से सगाई !
[amazon_link asins='B0792B6Y68,B01CGB2HCE,B077QZPSK2,B077DKPLWX' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='cc0c66d9-16d5-11e8-99e6-ab822a8438b5']
Link Copied
